ब्रेकिंग न्यूज़: करेरा में व्यापारी को गोली मारी, 50 लाख की लूट, नकाबपोश बाइकर्स गिरोह

Bhopal Samachar
करैरा। आज दिन भर की सबसे बडी खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां तीन नकबापोश बदमाशों ने अपनी दुकान मंगल कर अपने घर जा रहे एक सर्राफा व्यापारी को गोलीमारकर लूट की बारदात को अंजाम दिया है। इस घटना के बाद क्षेत्र में भय का माहौल निर्मित हो गया। घायल सर्राफा व्यापारी को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार अतुल सोनी पुत्र नवल सोनी उम्र 32 साल निवासी पशु चिकित्सालय के पास की कच्ची गली गणेश चौक के पास बांके विहारी ज्वेल्स के नाम से सोने चांदी की दुकान है। आज व्यापारी अपनी दुकान बंद कर अपने घर जा रहा था। तभी रास्ते में तीन नकाबपोश बाईकर्स बदमाशों ने युवक में पीछे से गोली मार दी। जो युवक के पैर में जा लगी।

आरोपी बदमाश गोली मारने के बाद युवक के हाथ से सोने चांदी से भरा बैग छिनाकर मौके से फरार हो गए। इस घटना की सूचना पर पुलिस चकिरघिन्नी हुई। परंतु पुलिस के हाथ हमेशा की तरह खाली रहे। स्थानीय लोगों ने तत्काल घायल युवक को उपचार के लिए करैरा चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां युवक की गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने युवक को जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया।

बताया जा रहा है कि युवक के बैग मे लगभग 25 लाख के सोने चांदी के जेवर थे। जिन्हें लेकर आरोपी फरार हो गए। इस मामले में थाना प्रभारी राकेश शर्मा ने बताया है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। अब कितना सामान लूट कर ले गए है यह तो एफआईआर दर्ज होने के बाद ही स्पष्ट होगा। पुलिस घायल सर्राफा व्यापारी से पूूछताछ कर रही है।