करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां बीते रोज झांसी से भाडे से पर एलसीडी और अन्य सामान लेकर जा रहे एक व्यापारी के साथ चार आरोपीयों ने लूट की बारदात को अंजाम दिया है। इस मामले की शिकायत लुटे व्यापारी ने पुलिस थाना दिनारा में की। जहां पुलिस ने पीडित व्यापारी की शिकायत पर आरोपीयों के खिलाफ लूट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार प्रकाश पुत्र बद्रीप्रसाद ओझा उम्र 42 साल निवासी बदरवास अपनी ओमनी वैन में झांसी से एलसीडी व अन्य सामान लेकर बदरवास लौट रहा था। दिनारा के पास दीपू ढाबे से पहले गाड़ी खराब हो गई। तभी चार नकाबपोश बदमाश आए और प्रकाश को पकडकर उसके साथ जमकर मारपीट कर दी। इस मारपीट के बाद आरोपी कार में रखी एलसीडी कीमत 22500 और 2200 रूपए लेकर फरार हो गए। इस मामले की शिकायत पीडित ने पुलिस थाना दिनारा में की। जहां पुलिस ने पीडित की शिकायत पर आरोपीयो के खिलाफ लूट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। इस मामले के आरोपीयों को भी पुलिस ने दबौच लिया है। परंतु पुलिस इस मामले में पूछताछ के बाद मामले का खुलासा करने की बात कह रही है।