कोलारस। जिले के कोलारस पुलिस ने आज सुबह मजनुओं के खिलाफ अभियान चलाया और रेलवे स्टेशन रोड़ पर संचालित स्कूलों और कोचिंगों के सामने बैठे कुछ मजनुओं को खदेड़ा जहां उन्होंने समझाइश भी दी। वहीं कोचिंग संचालकों को भी निर्देश दिए वह कोचिंग सुबह 6:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक संचालित करें। अगर इसके बाद भी कोचिंग संचालित की गई तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी
विदित हो कि कस्बे में संचालित कोचिंगों और स्कूलों के बाहर लड़कियों को छेडऩे जैसी घटनाएं कई बार घटित हो चुकी हैं वहीं देर रात तक कोचिंगे संचालित होने पर मजनू वहां एकत्रित हो जाते हैं और अश£ीलता फैलाते हंै जिस कारण कोचिंग में पढऩे आने वाली लड़कियां काफी परेशान हैं जिसकी शिकायतें लगातार पुलिस को मिल रही थीं और इन्हीं शिकायतों के बाद कोलारस टीआई सतीश सिंह चौहान ने मजनुओं के खिलाफ अभियान शुरू किया है और इसी अभियान के तहत आज सुबह स्कूल और कोचिंगों पर पहुंचकर पुलिसकर्मियों ने वहां बैठे युवकों को भगाया।
वहीं कईयों को पकडक़र उन्हें समझाइश दी कि अगर आज के बाद वह इन स्थानों पर नजर आए तो उनके खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज की जाएगी। साथ ही उनके परिजनों पर भी कार्यवाही होगी।