DP चढ़ाते समय पार्षद का भाई घायल, पार्षद का आरोप, बिना सुरक्षा उपकरणों के काम रहा है विभाग

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी के वार्ड क्रमांक 26 के पार्षद सुरेंद्र रजक के भाई मुकेश रजक सोमवार को कोलारस में डीपी चढ़ाते समय घायल हो गया। मुकेश बिजली विभाग में कर्मचारी है और कल वह अधिकारियों के निर्देश पर डीपी चढ़ाने के लिए गया हुआ था।

घटना के बाद पार्षद रजक ने बिजली विभाग पर आरोप लगाया कि विभाग बिना सुरक्षा उपकरणों के कर्मचारियों से काम करा रहा है और जिसका परिणाम यह हो रहा है कि कार्य करने वाले कर्मचारी हादसे का शिकार हो रहे हैं अभी रविवार को भी बिजली विभाग का एक कर्मचारी नीरज समाधिया हादसे का शिकार हो गया जो ग्वालियर में उपचारत है।

जानकारी के अनुसार सोमवार को कोलारस में बिजली विभाग के द्वारा डीपी लगवाई जा रही थी जिस पर कार्य करने के लिए मुकेश रजक और अन्य कर्मचारी पहुंचे थे। बताया जाता है कि मुकेश जब डीपी चढ़ा रहा था तभी बैल्ट स्लिप हो गया जिससे मुकेश को चोट लग गई और वह मूर्छित हो गया। तुरंत ही उसे स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उसका इलाज किया गया।