दहेज के लिए बहू के साथ मारपीट, घर से निकाल दिया | kolaras News

Bhopal Samachar
कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम लुकवासा में अपने भाई के यहां ससुरालीजनों द्वारा भगाए जाने के बाद रह रही एक तीस वषीüय महिला ने पति सहित अपने सास, ससुर के खिलाफ दहेज प्रताडऩा और मारपीट का मामला दजü कराया है।

पीडि़ता ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि बीते 16 नवम्बर को आरोपी पति इकबाल शाह, ससुर रहीश शाह और सास मुन्नी बानो निवासी वार्ड क्रमांक 11 ओडपुरा बस्ती बारां ने उसके साथ मारपीट की और उसे घर से भगा दिया। आरोपीगण उससे लगातार दहेज की मांग कर रहे थे और पिछले कई दिनों से पिता के घर से दहेज लाने का दबाव बना रहे थे।

आरोपियों ने कई बार उसकी मारपीट भी की और बीते दिन उन्होंने सारी हदें पार करते हुए उसके साथ बुरा व्यवहार किया और घर से निकाल दिया। तब से वह अपने भाई के घर लुकवासा आकर रह रही थी। इस दौरान दोनों पक्षों में सुलह के प्रयास भी हुए, लेकिन आरोपीगण बिना दहेज के उसे अपनाने को राजी नहीं हुए तो पीडि़ता ने उन्हेें सबक  सिखाने के लिए थाने में रिपोटü दजü करा दी।