SWIFT CAR से कर रहा था शराब की तस्करी, आरोपी दबौचा | Pichhore News

Bhopal Samachar
पिछोर। खबर जिले के पिछोर के ग्राम बिरोली मोड़ के पास करैरा पिछोर रोड़ बीती रात्रि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर से एक शिफ्ट कार क्रमांक एमपी 08 सीए 5560 को पकड़ लिया जिसकी तलाशी लेने पर कार में 3 पेटी जिसमें 150 क्वार्टर देशी शराब के रखे हुए थे उन्हें जप्त कर लिया।

जिसकी कीमत लगभग 6 हजार रूपए आंकी गई है पुलिस ने उक्त कार को भी अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही कार चला रहे आरोपी सुमित पुत्र शैलेंद्र पाठक निवासी आदर्श कॉलोनी पिछोर को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी। वहीं आरोपी के खिलाफ 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कायमी कर ली है।