पार्वती नदी के किनारे बैच रहा था कच्ची शराब,दबौचा

Bhopal Samachar

बैराड। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र के ग्राम वेरजा से आ रही है। जहां बीते रोज बैराड पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। उक्त आरोपी हाथ भट्टी से बनी कच्ची शराब को बेचने की फिराक में था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34 2 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार बैराड थाना प्रभारी विजयपाल को जाट को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बेरजा के पास पार्वती नदी के पुल पर एक युवक कच्ची शराब को बेचने की फिराक में है। जिसपर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उक्त हुलिआ के बताए युवक की तलाशी ली। जहां तलाशी के दौरान देखा तो आरोपी द्धारिका पुत्र रघु यादव उम्र 38 साल निवासी गूगर पट्टी कैनों में 65 लीटर कच्ची शराब कीमत 6500 रूपए को जप्त कर आरोपी को हिरासत में ले लिया।