कल से प्रारंभ होगा 3 दिवसीय नि:शुल्क ध्यानोत्सव शिविर का शुभारंभ,सासंद केपी यादव होगें मुख्यातिथि

Bhopal Samachar

शिवपुरी। श्री रामचंद्र मिशन एवं हार्टफुलनेस संस्थान द्वारा आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय ध्यान सत्र का शुभारंभ आज रविवार , शाम 5:30 बजे , पी .एस. रेसीडेंसी पर किया जा रहा है । इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि क्षेत्रीय सांसद डॉ केपी यादव होगें।

हार्टफुलनेस ध्यान पद्धति की विशिष्टता पर प्रकाश डालते हुए संस्था के मध्य प्रदेश प्रभारी नील केलकर जी द्वारा बताया गया कि -  'हार्टफुलनेस' ध्यान करने की आधुनिक पद्धति है जिसमें  'आंतरिक शुद्धिकरण'  की प्रक्रिया एवं  'प्राणाहुति'  की यौगिक शक्ति के द्वारा ध्यान करने से साधक कुछ ही दिनों में ध्यान की उच्चतम अवस्थाओं का अनुभव करने लगता है ।यह तीन दिवसीय ध्यान सत्र , 15 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए एक खुला आयोजन है ।

संस्था प्रभारी ने  5 से 15 वर्ष के कम उम्र के बच्चों के लिए 'ब्राइटर माइंड'  प्रोग्राम के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि ,  ब्राइटर माइंड बच्चों के विकास के लिए मानवीय मूल्यों , ध्यान एवं  अन्य क्रियाकलापों की एक ऐसी तकनीक है ,जिससे बच्चों के मस्तिष्क के दोनों भाग (दाहिने एवं बाएं) को सक्रिय किया जाता है ,जिससे बच्चे के मस्तिष्क का संपूर्ण विकास होकर , बच्चे की क्षमता हर स्तर पर  पहले की अपेक्षा कई गुना बढ़ जाती है ।  

संस्था का आग्रह है कि जिले में पहली बार आयोजित  इस अद्भुत ध्यानोत्सव कार्यक्रम में शिवपुरीवासी अधिकाधिक संख्या में निर्धारित समय से 20 मिनट पूर्व उपस्थित होकर , सहभागी बनें तथा ध्यान को अपनी दिनचर्या का अभिन्न अंग बनाएं और शांत , तनाव रहित तथा निर्मल मन से युक्त जीवन पाएं ।
 
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  के रूप में सांसद डॉ के पी यादव ,  कमिश्नर एम बी ओझा जी  उपस्थित रहेंगे । जबकि मुख्य अतिथि के रूप में  सीआईएटी आईजी मूलचंद पवांर, महाप्रबंधक एमपीईबी पी.आर. पाराशर, ,  आईबी प्रिंसिपल सहदेव सिंह,  कलेक्टर अनुग्रह पी. , एसपी राजेश चंदेल, कृषि अधिकारी ए एस तोमर, डीन इला गुजरिया,  डिस्ट्रिक्ट जज श्री ए के वर्मा, लॉयनस साउथ सेंट्रल, एनसीसी कर्नल , एनएसएस, निजी और प्राइवेट स्कूलों के शिक्षक, प्राचार्य, जिला शिक्षाधिकारी, दीवान अरविंद लाल, गीता दीवान, सहायक कमिश्नर सेल्स टैक्स एस एल शिघार, विधायक वीरेंद्र  रघुवंशी जी उपस्थित रहेंगे ।
G-W2F7VGPV5M