शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के सूर्या होटल के पास स्थिति ईफको ई सेंटर से आ रही है। जहां पर पदस्थ एक सेल्स असिस्टेंट आफीसर ने कंपनी को चूना लगाते हुए 9 लाख रूपए की राशि हडप ली। जब इस राशि के भुगतान के लिए आरोपी को कहा तो वह आज कल में पैमेंट करने की बात कहकर टालता रहा। जब बात नहीं बनी तो कंपनी के अधिकारीयों ने उक्त मामले की शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई। जहां पुलिस ने अमानत में खयानात का मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार इफको ई बाजार कंपनी ने सूर्या होटल के पास अपना कार्यालय खोला था। जिसमें सेल्स असिस्टेंट मेनेजर के पद पर डेनिस पुत्र ओमप्रकाश पाठक निवासी खोरघार को रखा गया था। जिसकी जिम्मेदारी प्रतिदिन की सेल का हिसाब मिलाकर पूरा पैमेंट कंपनी के खाते में डालने की थी।
बीते 3 अप्रेल से आरोपी ने कंपनी के खाते में डाले जाना बाला पैमेंट नही डाला। जिसपर कंपनी को शक हुआ। कंपनी ने सेल्स आफीसर उदयवीर पुत्र मुन्नालाल विश्वकर्मा निवासी भिंड ने अपने आॅडिट मेनेजर के साथ मिलकर आॅडिट की तो सामने आया कि उक्त कंपनी के 902124 रूपए का सामन गायब है। और उक्त पैसे को सेल्स असिस्टेंट मेनेजर ने हडप लिया।
जब मेनेजर ने डेनिस से उक्त राशि की पूछताछ की तो उसने राशि अपने पर्शनल खर्चे पर खर्च करने की बात स्वीकार की और उक्त राशि को जल्द लौटाने की बात कही। परंतु आरोपी अपनी हरकतो से बाज नहीं आया और उसने कंपनी का फोन तक उठाना बंद कर दिया। जिसपर से कंपनी के सेल्स मेनेजर ने उक्त पूरे मामले की शिकायत आवेदन के माध्यम से कोतवाली में की। जहां पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी डेनिस के खिलाफ अमानत में खयानात की धारा 406 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।