दहेज के लिए सोनम के साथ मारपीट,घर से निकाला | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र के अम्बेडकर कॉलोनी से आ रही है। जहां एक महिला ने अपने पति सहित सास और देवरानी पर मारपीट सहित दहेज प्रताणना का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपीयों के खिलाफ मारपीट सहित दहेज प्रताणना की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार सोनम पुत्री महेश जाटव उम्र 22 साल निवासी नया रेलवे स्टेशन माल गोदाम के पास शिवपुरी की शादी अम्बेडकर कॉलोनी निवासी प्रबीण जाटव के साथ 29 अप्रेल 2018 को परिजनों ने पूरे धूमधाम से की। परिजनों ने अपनी हेसियत के हिसाब से दहेज भी दिया। परंतु आरोपी दहेज के चलते आए दिन पीडिता को ताने मारते रहते।

बीते रोज पति प्रबीण जाटव,सास रामप्यारी जाटव और ननद सोनिया ने सोनम से दहेज की मांग की। जब पीडिता ने दहेज लाने से मना किया तो आरोपीयों ने मिलकर पीडिता के साथ जमकर मारपीट कर घर से निकाल दिया। इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस थाना देहात में की। जहां पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर आरोपीयों के खिलाफ धारा 498ए,506, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।