शिवपुरी पुलिस की बडी कार्यवाही, पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बनाते 5 गिरफ्तार, 3 कट्टे सहित 15 जिंदा कारतूस बरामद

Bhopal Samachar
शिवपुरी। आज शिवपुरी पुलिस ने एक बडी कार्यवाही को अंजाम दिया है। जिसमें शिवपुरी पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए 5 आरोपीयों को गिरफ्तार किया है। उक्त आरोपी एक पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे। जिसपर से पुलिस ने उक्त आरोपीयों को घेराबंदी कर दबौचा है।

जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी सीहोर उपनिरीक्षक उपेंद्र दुबे को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ लोग ग्राम नरोआ वाले पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे हैं, मुखबिर सूचना पर थाना प्रभारी सीहोर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस की तीन टीमें बनाई गई।

पहली पुलिस टीम का नेतृत्व थाना प्रभारी सीहोर ने स्वयं किया तथा दूसरी पुलिस टीम का नेतृत्व थाना प्रभारी इंदार उप निरीक्षक रविंद्र सिकरवार द्वारा तथा तीसरी पुलिस टीम का नेतृत्व थाना प्रभारी सुरवाया उप निरीक्षक दिनेश नरवरिया द्वारा किया गया, उक्त तीनों पुलिस टीमों को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिशा निर्देशन में मुखबीर सूचना पर ग्राम छितरी- नरवर रोड तरफ रवाना हुए।

उक्त तीनों पार्टियों द्वारा मुखबिर के बताइए स्थान से कुछ दूर पहले ही अपने-अपने वाहनों लाइट बंद कर पैदल रवाना हुए ताकि बदमाशों को पुलिस की भनक न लगे, पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी की घेराबंदी के दौरान छिपकर बदमाशों की बातें सुनी तो बदमाश ग्राम नरोआ वाले पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बनाते हुए सुना, वे कह रहे थे कि नरोआ वाले पेट्रोल पंप डकैती डालने चलते हैं वहां बहुत माल मिलेगा।

पुलिस टीम द्वारा मौके पर दबिश देकर 5 आरोपियों को रंगे हाथ दबोचा पहले ने अपना नाम रामबरन पुत्र रणवीर रावत निवासी ग्राम भासड़ा थाना बडोनी जिला दतिया, दूसरे ने अपना नाम भूरा पुत्र भवानी लोधी निवासी पानी की टंकी के पास गोहद जिला भिंड, तीसरे ने अपना नाम हटे पुत्र हुकुम सिंह रावत निवासी ग्राम रमगढ़ा थाना करेरा चौथे ने अपना नाम उदय भान पुत्र प्रीतम सिंह रावत निवासी ग्राम ऑर्डर करेरा तथा पांचवें ने अपना नाम अरविंद पुत्र मुन्नालाल अहिरवार निवासी ग्राम इमलिया भरतपुर थाना पिछोर का होना बताया।

पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल तीन 315 बोर की देसी कट्टे एवं 15 जिंदा राउण्ड तथा एक लोहे की रॉड एवं कुल्हाड़ी विधिवत जप्त की, वापसी पर थाने आकर पांचों आरोपियों के खिलाफ धारा 399,400,402 भादवि एवं एमपी डीपी के एक्ट की धारा 11,13 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सीहोर उपनिरीक्षक उपेंद्र दुबे, थाना प्रभारी इंदार उप निरीक्षक रविंद्र सिकरवार, थाना प्रभारी सुरवाया उप निरीक्षक दिनेश नरवरिया, थाना प्रभारी अमोला उप निरीक्षक अमित चतुर्वेदी, उपनिरीक्षक पुनीत वाजपेई, सउनि एसएल गुप्ता, सउनि हरि सिंह परिहार,सउनि प्रवीण  त्रिवेदी, सउनि डीडी शर्मा, प्रआर  बृजेश देवलिया, प्रआर राकेश सिंह, आरक्षक जितेंद्र रावत, शिवराज, देवेंद्र परिहार, सुनील, चंद्रभान, प्रवीण, मलखान गुर्जर, रिंकू,अनूप,हरेंद्र गुर्जर,दर्शन सिंह, आलोक जैन, प्रमोद एवं आर. संजीव की सराहनीय भूमिका रही।