पढिए 33 के.व्ही.की लाईन मेंटीनेंस के कारण यहां रहेंगी 8 घंटे बत्ती गुल

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जिले के 132/33 के.व्ही. उपकेन्द्र बैराड़ पर आवश्यक रखरखाव कार्य किए जाने के कारण 33 के.व्ही.बैराड़, भटनावर, गाजीगढ़, गोबर्धन एवं 33 के.व्ही. शारदा सोल्बेन्ट फीडर पर 25 नवम्बर 2019 को विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।

उक्त 33 के.व्ही. फीडरों के बंद रहने से प्रातः 09 बजे से शाम 5 बजे तक उपकेन्द्र बैराड़, भटनावर, राजौआ, गाजीगढ़, रसैरा, गोबर्धन, खटका एवं फुलीपुरा फीडर से जुड़े समस्त क्षेत्रों में विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।

इसी प्रकार 33 के.व्ही. शारदा सोल्बेन्ट फीडर पर उच्चदाब उपभोक्ताओं के कनेक्शनों के मानकीकरण का कार्य किए जाने हेतु 25 नवम्बर 2019 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। जिससे 33के.व्ही. शारदा सोल्वेन्ट फीडर से जुड़े समस्त उच्चदाब उपभोक्ता क्षेत्र में विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।