ट्रक में भरकर ले गया 13 लाख का सोयाबीन,ड्रायवर हडप गया,धोखाधडी का मामला दर्ज

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शहर के सिटी कोतवाली पुलिस ने हाथी खाना निवासी गल्ला व्यापारी विनय पुत्र वीरेंद्र गुप्ता की रिपोर्ट पर उसकी 300 क्विंटल सोयाबीन जिसका मूल्य 13 लाख 37 हजार 296 रूपए है को हड़पने वाले ट्रक चालक गौरव शर्मा निवासी कंचनपुरी समन्ना थाना फूफ जिला भिण्ड के विरूद्ध भादवि की धारा 420 और 406 के तहत धोखाधड़ी तथा अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

फरियादी विनय गुप्ता ने कोतवाली में लिखाई अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसने 300 क्विंटल सोयाबीन कानपुर के लिए ट्रक में लोड की, लेकिन ट्रक चालक सोयाबीन लेकर कानपुर नहीं पहुंचा तथा उसने कहीं ओर सोयबीन उतार दी तथा राशि हड़प कर ली।

फरियादी ने जब कानपुर में संबंधित फर्म को फोन लगाया तो विदित हुआ कि सोयाबीन नहीं आई है। इस पर जब फरियादी ने ट्रक चालक गौरव शर्मा से पूछताछ की तो उसने कोई समाधान कारक जवाब नहीं दिया। इस पर फरियादी विनय ने आरोपी के विरूद्ध मामला कायम करा दिया है।