बिन बुलाए मेहमानो का आंतक: 10 लाख के गहने के बाद, फलदान कार्यक्रम से नोटो से भरा बैग पार

Bhopal Samachar

शिवुपरी। देवो क उठते ही शादियों का सीजन आ गया हैं,शहर में पिछले देा हफ्ते में बिन बुलाए मेहनमानो के आंतक से 3 परिवार दुखी हैं। साथ में पुलिस को भी टेंशन बड गई हैं। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के बेटे की भव्य सगाई समारोह में दुल्हन का 10 लाख के गहने की चोरी के बाद गिर्राज मैरिज हाउस से खबर आ गई की मैरिज हाउस में आयोजित फलदान कार्यक्रम में से नोटो का भरा बैग पार हो गया।  
 
शहर के गिर्राज मेरिज गार्डन शिवपुरी में हरभजन (53) पुत्र मोहनलाल कुशवाह निवासी डाक बंगला थाना पिछोर की बेटी की शादी थी। 19 नवंबर को शादी से पहले शाम को फलदान कार्यक्रम चल रहा था। भीड़ में से किसी ने 40 हजार नोटों का बैग पार कर दिया। सिटी कोतवाली पुलिस ने बुधवार की शाम मुकदमा दर्ज कर लिया है। हरभजन पीडल्यूडी में टाईम कीपर के पद पर पदस्थ हैं।

गिर्राज मैरिज गार्डन में फलदान चल रहा था। बदमाश भीड़ की आढ़ में घुसा और नोटों का बैग हाथ लगते ही दबे पांव निकल गया। इस घटना के बाद गार्डन के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। फुटेज से पता चला कि अज्ञात युवक शाम 7.15 बजे मेरिज गार्डन में गेट से घुसा और 7.32 बजे बैग कांख में दबाकर तेजी से कदम बढ़ाते हुए गेट से निकल गया। फुटेज में युवक को हुलिए के आधार पर पुलिस तलाश रही है।

चोरों की तलाश जारी हैं। वही बताया जा रहा हैं कि होटल सौन चिरैया में आयोजित गोस्वामी परिवार के शादी समारोह में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उक्त चोरी बच्चो से कराई गई हैंं। शहर में इस समय बच्चो से चोरी करवाने वाला गिरोह सक्रिय हैं।

इनका कहना हैं।
चोरी करने वालों के बारे में छानबीन कर पकड़ने की कोशिश की जा रही है। लोगों को कीमती सामान का ख्याल खुद रखना जरूरी है। शादी में यदि संदिग्ध बच्चा दिखे तो पुलिस को सूचित करें।
राजेश सिंह चंदेल, एसपी, शिवपुरी