शासन द्धारा घोषित अवकाशों का पालन नहीं करने पर स्कूलों मान्यता समाप्त होगी | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। मध्यप्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए अवकाश घोषित किए गए है। स्कूल शिक्षा विभाग के अधीन संचालित शासकीय शालाओं को घोषित अवकाशों का पालन अशासकीय स्कूलों के संचालकों द्वारा नहीं किया जा रहा है 

जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार ने जिलें में संचालित सभी अशासकीय प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों के संचालकों को निर्देश दिए है कि स्कूलों में अवकाश घोषित न करना नियमों के विपरीत है। 

सभी घोषित अवकाशों के अनुसार ही संस्था में अवकाश रखें। जारी आदेश के अनुसार यदि संचालक नियमों का पालन नहीं करते है, तो उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। संस्था की मान्यता समाप्त कर दी जाएगी।