नही थम रहा अवैध रेत का खनन, डंपर पलटने से मजदूर की मौत | karera News

Bhopal Samachar
करैरा। जिले के करैरा अनुविभाग के सीहोर थाना क्षेत्र के सिंध नदी से अवैध रेत भरकर आ रहा एक डंपर सोनर रोड़ धमधौली गांव के नजदीक पलट गया जिससे डंपर में बैठे एक मजदूर की डंपर के नीचे दबने से मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है वहीं मृतक को पीएम के लिए भिजवाया। घटना तडक़े 3:30 बजे घटित हुई।

जानकारी के अनुसार सिंध नदी में हो रहे अवैध उत्खनन को लेकर कई कार्यवाही की गईं, लेकिन इसके बावजूद भी अवैध उत्खनन रूकने का नाम नहीं ले रहा है आज तडक़े रेत का अवैध उत्खनन कर आ रहा एक डंपर क्रमांक  यूपी 93 एटी 9216 बैक करते समय सडक़ पर पलट गया।

जिससे डंपर में  सवार एक मजदूर राहुल पुत्र भगवानलाल आदिवासी निवासी सिरसौद की डंपर के नीचे दबने से मौत हो गई वहीं पांच मजदूर इस दुर्घटना में घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए करैरा भर्ती कराया गया है। घटना के बाद आरोपी डंपर चालक मौके से से अपना डंपर छोडक़र भाग गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को निकालकर पीएम के लिए भिजवाया। वहीं घायलों को करैरा पहुंचाया गया। 
G-W2F7VGPV5M