कल्याणी धर्मशाला में होगी राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता, तैयारियां अंतिम चरण में | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्याटोपे की शाखा स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता 2 अक्टूबर को कल्याणी धर्मशाला के नवीन सभागार में प्रातः 11 बजे से आयोजित की जाएगी। इस हेतु आवश्यक तैयारियों की समीक्षा हेतु आठ समितियों का गठन कर सदस्यों को दायित्व सौंपे गए।

वीर तात्याटोपे शाखा के राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता की संयोजिका रेणु अग्रवाल ने बताया कि शाखा स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता हेतु गठित समितियों के तहत आमंत्रण समिति, स्वागत समिति, मंच व्यवस्था समिति, प्रचार प्रसार, प्रशस्ति पत्र, आमंत्रण कार्ड व्यवस्था समिति, प्रतीक चिन्ह व्यवस्था समिति, अतिथि एवं निर्णायक व्यवस्था समिति, पेयजल, विद्युत व्यवस्था समिति, स्वल्पाहार व्यवस्था समिति, बैठक व्यवस्था समिति, मंच संचालन व्यवस्था समिति आदि का निर्माण कर सदस्यों को दायित्व सौंपा गया।

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में शाखा के निर्धारित क्षेत्र ए बी रोड से पूर्वी भाग की ओर के दस विद्यालय शामिल हो रहें है। प्रतियोगिता हेतु हैप्पी डेज स्कूल, भारतीय विद्यालय, शिक्षा भारती बाल निकेतन हाई स्कूल, रंगढ़ रेनवो स्कूल, विन्नी मेमोरियल हायर सेकेण्डरी स्कूल, गुरु नानक हाई स्कूल, सेंट बेनेडिक्ट स्कूल, एकता हायर सेकेण्डरी स्कूल एवं केन्द्रीय विद्यालय की टीमें शामिल हो रही हैं।

शाखा स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के तहत वीर तात्याटोपे शाखा की राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता 2 अक्टूबर को कल्याणी धर्मशाला पर  प्रातः 11 बजे से आयोजित की जाएगी। उन्होंने संबंधित विद्यालयों के संचालक, प्राचार्यों से टीमों को निर्धारित स्थल पर समय पूर्व पहुंचने का अनुरोध किया है।

G-W2F7VGPV5M