शिवपुरी। 2 सितम्बर से गणेश चतुर्थी के साथ प्रारंभ हुआ गणेश महोत्सव अपने चरम पर आ गया है। महोत्सव के दूसरे दिन विभिन्न पाण्डालों में श्रीजी की आरतियों के साथ धार्मिक आयोजनों का भी सिलसिला शुरू हो गया है। कई स्थानों पर झांकियां भी लगाईं गईं, लेकिन कल 5 सितम्बर से झांकियों की संख्या बढ़ जाएगी, क्योंकि कल से गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति द्वारा अचल झांकी प्रतियोगिता प्रारंभ हो जाएगी जो 10 सितम्बर तक चलेगी।
इस दौरान विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक चरित्रों पर झांकियां लगाई जाती हैं। जिन्हें देखने के लिए शहर के लोग अपने परिवार सहित पाण्डालों तक पहुंचते हैं। कल गणेश पाण्डालों में जगह जगह आरतियों का सिलसिला चला। जहां कमलागंज में शिवपुरी विधायक यशोधरा राजे सिंधिया ने गणेश पाण्डाल में पहुंचकर भगवान गणेश की आरती की और वहां मौजूद लोगों को प्रसाद वितरण किया।
वहीं कई पाण्डालों में जनप्रतिनिधियों ने पहुंचकर आरती कार्यक्रमों में भाग लिया। प्रतिदिन आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों में शहरवासी बढ़ चढक़र अपनी भागीदारी निभा रहे हैं। वहीं पाण्डालों में गणपति बप्पा मोरया के जयकारे गूंज रहे हैं।
10 सितम्बर को झांकियों का सिलसिला समाप्त हो जाएगा और 11 सितम्बर को कस्टम गेट पर नृत्य प्रतियोगिता का सिलेक्शन राउण्ड प्रारंभ होगा और 12 सितम्बर को मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें शामिल होने के लिए लाखों लोग वहां पहुंचते हैं। प्रतियोगिता में धार्मिक व देशभक्ति गीतों पर नृत्यों व फैंसी ड्रेस और गायन की प्रस्तुतियां दी जाती हैं।
झांकियों में हरे भरे वृक्षों का इस्तेमाल न हो
कल से शुरू होने वाली अचल झांकी प्रतियोगिता में हरे भरे वृक्षों का इस्तेमाल न करने की अपील गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति के अचल झांकी संयोजक ब्रज दुबे और मुकेश आचार्य ने संयुक्त रूप से की है। उन्होंने झांकी लगाने वाले विभिन्न समितियों से कहा है कि पर्यावरण की सुरक्षा हेतु हरे भरे वृक्षों का झांकियों में इस्तेमाल न करें।
जनता के लिए झांकियों के दर्शन रात्रि 8 बजे से शुरू कर दें। साथ ही समितियां विशेष ध्यान रखें कि वह धार्मिक और सामाजिक चरित्रों पर ही झांकियों का प्रदर्शन करें, क्योंकि निर्णायकगण उन्हीं झांकियों को प्रतियोगिता में शामिल करेंगे।
