शिवपुरी। कोलारस के रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर मंगलवार की सुबह एक अज्ञात महिला का शव पड़ा मिला। शव की स्थिति देखकर प्रतीत हो रहा था कि महिला किसी ट्रेन हादसे का शिकार हुई है। इस घटना की शिकायत रेलवे स्टेशन मास्टर बीके श्रीवास्तव ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उक्त शव को उठाया और पीएम हाउस भिजवाया। वहीं मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। 

