पोहरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के बडे पुल के पास से आ रही है। जहां एक बाईक सबार छात्र को अनियंत्रित बुलेरो ने उडा दिया। जिससे बाईक सबार छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल छात्र को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लेकर आए। जहां छात्र की जिला चिकित्सालय पहुंचने से पहले मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मारौरा अहीर निवासी एक आईटीआई का छात्र अपनी बाईक से आईटीआई पोहरी से पढकर लौट रहा था। तभी बडे पुल के पास सामने से आ रही एक अनियंत्रित बुलेरो ने छात्र में टक्कर मार दी। जिससे छात्र बुरी तरह से घायल हो गया। घायल छात्र को स्थानीय लोगों ने पोहरी चिकित्सालय भिजवाया। जहां छात्र की गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने छात्र को जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया।
जहां छात्र की जिला चिकित्सालय पहुंचने से पहले मौत हो गई। थाना प्रभारी दीनबंधु सिंह ने बताया है कि छात्र की गंभीर हालात के चलते उसका नाम पता नहीं चला है। उक्त युवक मारौरा अहीर में किसी जाटव समुदाय का बताया जा रहा है। इस घटना के बाद आरोपी बुलेरो चालक बुलेरो को छोडकर फरार हो गए।
