कैसे सुधरेंगें रिजल्ट:मास्टरो के विशेषज्ञ विषयो में आए है कम अंक, फिर होंगी परिक्षाए | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी रिजल्ट में जिले के जिन सरकारी स्कूलों का परिणाम 0 से 30% तक रहा, उनमें पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों की दक्षता जांचने के लिए विभाग ने परीक्षा आयोजित कराई थी। इस परीक्षा में करीब 30 शिक्षक ऐसे हैं जो अपने विषय में 50% से कम अंक आए हैं। संबंधित शिक्षकों के लिए लोक शिक्षण संचालनालय ने फिर से परीक्षा लेने के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक शिवपुरी जिले में कक्षा 10वीं व 12वीं का जिन स्कूलों में रिजल्ट 0 से 30 फीसदी तक रहा, उनमें पदस्थ 247 शिक्षकों की परीक्षा ली गई। 13 जून को विरोध के चलते परीक्षा निरस्त हो गई थी। बाद में 16 जून को परीक्षा हुई जिसमें 243 शिक्षक परीक्षा में बैठे। जिले में 30 शिक्षक ऐसे हैं जिनके अपने विषय में 50% से कम अंक आए हैं।

अब संबंधित शिक्षकों की दक्षता संवर्धन के लिए सीटीई एवं आईएएसई में विषयवार प्रशिक्षण आयोजित किए थे। प्रशिक्षण के बाद इन शिक्षकों की फिर से परीक्षा आयोजित कराई जा रही है। जिससे पता चल सके कि प्रशिक्षण हासिल करने के बाद संबंधित शिक्षक किस हद तक दक्ष हुए हैं। जिससे स्कूलों में बच्चों को बेहतर ढंग से पढ़ा सकें और बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम में सुधार आ सके।

25 सितंबर को होनी थी परीक्षा, अब 14 अक्टूबर को होगी: संबंधित शिक्षकों की दक्षता जांचने के लिए परीक्षा 25 सितंबर यानी गुरुवार को आयोजित होना थी। लेकिन त्रैमासिक परीक्षाओं का दौर चल रहा है। इसलिए शिक्षकों की परीक्षा स्थगित कर दी है। इस संबंंध में लोक शिक्षण आयुक्त ने 24 सितंबर को लेटर जारी किया है। अब यह परीक्षा 14 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा होने के बाद सूची में जानकारी भरकर 30 सितंबर तक भेजना है।

जानें : किताब से नकल कर लिखा, फिर भी कम अंक

शिक्षा विभाग ने सरकारी शिक्षकों की परीक्षा तो ले ली, लेकिन शिक्षक संगठनों के विरोध के चलते परीक्षा परिणाम सार्वजनिक नहीं किया। समाज में बदनामी के डर से ऐसा हुआ। लेकिन लोगों को आज भी उत्सुकता है कि ऐसे कौन से शिक्षक हैं जिनके अपने ही विषयों में कम अंक रह गए। जिले में हिंदी विषय में 27, अंग्रेजी 7, संस्कृत 4, विज्ञान 71, सामाजिक विज्ञान 90 और गणित में 55 शिक्षकों ने परीक्षा दी थी।