गीता पब्लिक स्कूल: गर्वमेंट आफ इंडिया का पेंटेट डिजाईन ट्रेडमार्क का हुआ रजिस्ट्रेशन | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। गीता पब्लिक स्कूल जिसकी नीव सन 2004 में सम्मानीय (स्वर्गीय) प्रेम नारायण पाराशर द्वारा बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन देने के उद्देश्य से रखी गई थी। गीता पब्लिक स्कूल इसी उद्देश्य को सार्थक बनाते हुए निरंतर अपने नित नए प्रयासों द्वारा सफलता की ऊंचाइयों को छू रहा है।

दो साल के केस में Tribunal में चली लंबी बहस के बाद गीता पब्लिक स्कूल ने ट्रेडमार्क के रजिस्ट्रेशन के सर्टिफिकेट की उपलब्धि हासिल कर ली है। इस उपलब्धि से गीता पब्लिक स्कूल को संपूर्ण भारत में  इस ट्रेडमार्क को  प्रयोग करने का  एकाधिकार प्राप्त हो गया है।

विद्यालय प्रबंधन की अनुमति के बिना कोई भी व्यक्ति या संस्थान गीता पब्लिक स्कूल नाम का प्रयोग नहीं कर पाएगा अपनी स्थापना( वर्ष 2004) से लेकर अब तक स्कूल ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं। जहां स्कूल के विद्यार्थियों ने शिक्षा के क्षेत्र में स्कूल का परचम फहराया, वहीं अन्य गतिविधियों जैसे चुनावी प्रचार के दौरान चुनाव चिन्ह, क्रिकेट बैट, फुटबॉल ,हॉकी, शराब विरोधी अभियान की विशाल मानव आकृतियां के साथ साइंस ब आर्ट  जैसी कई गतिविधियों के संचालन में भी स्कूल का योगदान रहा है अब स्कूल अपनी नई बुलंदियों को छूने के लिए अग्रसर है।