बहू को अकेला देखकर घर में घुस गया बबलू, जेठ ने मार-मार कर तोडें दॉंत | Pichhore News

Bhopal Samachar
पिछोर। मायापुर थाने के पिपरोदा आलम में बुधवार की दोपहर घर में बहू को अकेली देखकर गांव का ही एक युवक घुस आया। पीड़िता का जेठ आया तो आरोपी ने उसके साथ हाथ पाई कर दी। पीड़िता के पति व जेठानी के साथ भी मारपीट की। बाद में तीनों ने मिलकर आरोपी पर हमला बोल दिया जिससे उसके दो दांत टूट गए हैं।

जानकारी के मुताबिक 33 साल की विवाहिता घर में अकेली थी। पति व जेठ-जेठानी काम से बाहर गए थे। इसी दौरान दोपहर करीब 2 बजे आरोपी बबलू लोधी निवासी पिपरोदा आलम घर में घुस आया और विवाहिता से छेड़छाड़ कर दी।

इसी दौरान पीड़िता का जेठ आ गया और उसने विरोध किया। आरोपी ने उसकी मारपीट कर दी। पीछे से पीड़िता का पति आ गया, आरोपी ने उसे भी पीटा। पीड़िता की जेठानी से भी आरोपी ने हाथा पाई कर दी,

लेकिन तीनों ने मिलकर आरोपी को भी घुसे मारे जिससे उसके दो दांत टूट गए हैं। वहीं आरोपी के साथ उसका बेटा जयंतू लोधी ने भी आकर मारपीट की। पुलिस ने आरोपी बबलू के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट व बेटे जयंतू लोधी पर मारपीट सहित एससी एसी एक्ट की धाराओं में मुकदमा पंजीबद्ध कर लिया है।