किसान के घर में सेंध, 2 लाख का माल गायब, कुत्ता भोंका तो तोड़ दी टांग | Pohri News

Bhopal Samachar
पोहरी। पोहरी थाने की भटनावर चौकी क्षेत्र के धमौरा गांव में एक किसान के घर से चोरों ने नगदी, गहने सहित 2 लाख रुपए का सामान पार कर दिया है। भटनावर कस्बे में भी दो चोरी की घटनाएं हुईं हैं। यह चोरियां पुलिस चौकी के ठीेक पीछे कुशवाह मोहल्ले में हुईं हैं। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीबद्ध कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक फरियादी मंगलसिंह धाकड़ निवासी धमौरा के घर आधी रात को चोर घुस आए। किसान मंगलसिंह का कहना है कि चोर 8 हजार नगद, सोने के दो मंगलसूत्र, झुमकी, दो अंगूठी, हाय लॉकेट, चांदी की करधौनी, दो जोड़ी पायल, दो चैन, कमरगुच्छा, अन्य सामान सहित करीब 2 लाख कीमत का सामान चुराकर ले गए हैं।

हालांकि पुलिस करीब अस्सी हजार रुपए की चोरी आंक रही है। इसके अलावा भटनावर कस्बे में चौकी के पीछे कुशवाह मोहल्ले में फरियादिया कला बाई निवासी के घर से चोर 7 हजार नगद और जेवर सहित कुल 20 हजार का सामान चुराकर ले गए हैं। एक अन्य घर में भी चोरी की खबर है।

कुत्ता भौंका तो लाठी से एक टांग तोड़ दी : भटनावर में चोरी करने आए बदमाशों को देखकर कुत्ता भौंकने लगा। बदमाशों ने लाठी फेंककर कुत्ते में मारी जिससे उसकी एक टांग टूट गई है। मौके पर लाठी भी पड़ी मिली है। पुलिस ने चोरी के प्रकरण पंजीबद्ध कर छानबीन शुरू कर दी है। चोरी की घटनाओं से गांव में दहशत है।