शिक्षक दिवस: सिविल जज में चयनित अभ्यार्थियो और शिक्षको का लायन्स क्लब ने किया सम्मानित | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। प्रतिभा की पहचान ही उसे उसका सम्मान दिलाने का कार्य करती है और प्रतिभा किसी भी क्षेत्र में आपके उत्कृष्ट कार्यों का परिणाम होती है इसलिए समाज, देश, परिवार और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिए अपने तय लक्ष्य को प्राप्त करें तभी आप आने वाले अन्य प्रतिभागियों का मॉडल बनेंगें।

आपसे प्रेरणा लेकर अन्य लोग भी अपने प्रतिभा कौशल का प्रदर्शन कर यह सम्मान हासिल कर पाऐंगें। उक्त उद्गार प्रकट किए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एसबी शर्मा ने जो स्थानीय शिवपुरी पब्लिक स्कूल में लायन प्रांतपाल अशोक ठाकुर के निर्देशन में लायन्स क्लब शिवपुरी हैरीटेज द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे।

इस दौरान लायन्स क्लब हैरीटेज अध्यक्ष पंकज भास्कर, सचिव सुनील तिवारी, कोषाध्यक्ष राजेश काले सहित जोन चेयरपर्सन मुकेश जैन खरई, डॉ.शैलेन्द्र गुप्ता, ला.बृजेश् अग्रवाल, ला.ललित दीक्षित, एड.संजीव बिलगैंया आदि मंचासीन थे।

सर्वप्रथम अतिथिद्वयों द्वारा मॉं सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात अतिथियों का माल्यार्पण लायन्स क्लब हैरीटेज के ला.कीर्ति गाला, ला.राजेश सोनी, गौरव जैन, उपासना श्रीवास्तव, कल्पना बुद्धराजा, गौरव रावत, विकुल जैन, रिंकू अवस्थी, वीरेन्द्र जैन, वालि गाला, हरवीर जाट आदि द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का संचालन विनीता जैन ने किया जबकि कार्यक्रम को सफल बनाने में सी.पी.गुप्ता, हर्ष सक्सैना, पुष्पेन्द्र अष्ठाना, मंगल ङ्क्षसह व मनोज गौड़ शामिल रहे। अंत में आभार प्रदर्शन लायन्स क्लब हैरीटेज के अध्यक्ष ला.पंकज भास्कर द्वारा व्यक्त किया गया।

सिविल जज में चयनित अभ्यार्थी व शिक्षकों का किया सम्मान

लायन्स क्लब शिवपुरी हैरीटेज द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह के अवसर पर कार्यक्रम में सिविल जज में चयनित अभ्यार्थियों जिसमें प्राची चौधरी, सीमा धाकड़, आयुषी चौबे, निशा रघुवंशी, हर्षवर्धन धाकड़, दीपू शाक्य, तनुश्री शिवहरे, विनय सिंह राजपूत, चाहना शर्मा व जयदीप मौर्य व शिक्षकों में एसपीएस स्कूल के शिक्षक आशीष नामदेव, कुं.अंजलि कसेरा, राधाकृष्ण विद्या मंदिर स्कूल से मधु ओझा, ममता नामदेव को व एसपीएस एकेडमी शिवपुरी से श्रीमती तृप्ती शर्मा व श्रीमती शिल्पी तोमर को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। 
G-W2F7VGPV5M