करैरा। रेत के काले कारोबार का गढ कहे जाने बाले करैरा में अब फिर सिंध का सीना चलनी करने की तैयारी प्रारंभ हो गई है। जिसमें करैरा पोहरी के दो बड़े नेताओं की मीटिंग के बाद करैरा के खैरा ओर थरखेड़ा में रेत का खेल शुरू बताया जाता है कि करैरा में पिछले कई दिनों से बन्द रेत का अवैध उत्खनन आज से फिर प्रारंभ कर दिया गया है।
जिसमे कुछ जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत की भी सूचना मिल रही है। बता दें कि कुछ समय से खैरा ओर थरखेड़ा खदान को लेकर पोहरी और करैरा के दो बड़े जिम्मेदार नेताओं में आपसी पंगा चल रहा था। जिसका मामला शिवपुरी के एक बड़े अधिकारी के केबिन में भी पहुंच चुका था। अधिकारी इसे दोनो नेताओं की आपस की बात कहते हुए ये कहकर निकल लिए थे कि ये झगड़ा आप आपकी पार्टी स्तर से निपटाओ। इसके बाद एक मीटिंग हुई जिसमें सब कुछ तय होकर आज दोनो के आदमी खैरा और थरखेड़ा कि खदानों पर पहुंचने की खबरें मिल रही हैं।
लेकिन अब देखना ये है कि जिस क्षेत्र में यह काम होने वाला है वो अमोलपठा चौकी एवं अमोला थाना क्षेत्र लगता है। जिस तरह से इन दोनों थानों के थानेदारों ने अब तक अपनी सक्रियता मीडिया में दिखाई है क्या अब दो दिग्गजों के शुरू इस नए काम को रोक पाएंगे या नही ये आने वाला समय बताएगा।
फिलहाल डम्फर मालिकों को प्रति डम्फर 2 की डिमांड माफियाओं के माध्यम से पहुचाई जाने की खबरें सूत्रों से मिल रही हैं। इसकी जानकारी आला अफसरों को कब लगेगी ये उनका अधीनस्थ अमला ही बताएगा। लेकिन दो विधानसभाओं के दो नेताओं की मीटिंग के बाद अवैध उत्खनन का खेल जोर शोर से शुरू हो चुका है।