खेत से झांडिया हटाने को लेकर युवक पर प्राणघातक हमला | karera News

Bhopal Samachar
करैरा। जिले के करैरा अनुविभाग के सीहोर थाना क्षेत्र के तहत एक युवक की दो लोगों ने मिलकर मारपीट कर दी। मारपीट का कारण खेत से झाडयि़ां हटाना बताया जा रहा है। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

इंदरसिंह पुत्र मेहताबसिंह गुर्जर निवासी ग्राम सीहोर ने बताया कि उसने खेत पर रखी झाडयि़ों को हटा दिया था। इसी बात को लेकर आरोपित निवेंद्रसिंह गुर्जर, नबावसिंह गुर्जर आए और गाली-गलौंज करने लगे। जब गाली देने से मना किया तो कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला बोल दिया और जान से मारने की धमकी दी।