शिवपुरी। शिक्षा विभाग में पोहरी के पूर्व बीआरसीसी रहे शशिकांत खरे का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार की देर शाम उपचार के दौरान निधन चंडीगढ़ के अस्पताल में निधन हो गया। वे शिक्षा विभाग में बीआरसीसी के अलावा विभिन्ना पदों पर रहे।
उनके निधन की खबर जैसे ही मंगलवार की देर शाम शिवपुरी पहुंची शिवपुरी के शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई। खरे मृदुभाषी व हसमुख स्वभाव के व्यक्ति थे। वे सामाजिक कार्यों में भी हमेशा से अग्रणी रहे। उनका अंतिम संस्कार बुधवार को किया जाएगा।
