शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी ने एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर जिलेभर में सभी ग्राम केंद्र व बूथ पर पंडित दीनदयाल जी की जयंती सेवा कार्य एवं महापुरुषों की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर बनाई गई शिवपुरी में गुना संसदीय क्षेत्र में धारा 370 की संगोष्ठी पर गुना जा रहे राष्ट्रीय मंत्री तरुण चुघ ने भाजपा कार्यालय शिवपुरी पर कार्यकर्ताओं को पंडित दीनदयाल जी की जयंती पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि एकात्म मानवदर्शन के प्रणेता, राष्ट्रऋषि, मौलिक चिंतक, कुशल संगठन और एक ऐसा आदर्श व्यक्तित्व थे।
जिन्होंने भारतीय जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी को आधारभूत दर्शन, एकात्म मानव दर्शन प्रदान किया और पूरा जीवन भारत माता के चरणों में और जनता की सेवा में समर्पित किया। आज पार्टी का जो स्वरूप हमें दिखाई दे रहा है, उसकी नींव पं. दीनदयाल जी ने डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के साथ रखी थी। संगठन का वैचारिक अधिष्ठान पं. दीनदयाल उपाध्याय जी ने किया।
दुनिया की सभी समस्याओं को समाधान एकात्म मानव दर्शन में है। उन्होंने कहा कि राजनैतिक दलों की वैचारिक भिन्नता के कारण मतभेद हो सकते है लेकिन जीवन का उद्देश्य अगर पवित्र है तो हमें संकीर्णता से उठकर सबका सम्मान करना चाहिए और सबसे प्रेरणा लेनी चाहिए। इसलिए पार्टी ने तय किया था कि सभी विचारधाराओं के महापुरूषों के प्रतिमा स्थल पर साफ-सफाई एवं माल्यार्पण करेंगे ।
इस अवसर पर ग्वालियर सांसद विवेक शेजवलकर मीसाबंदी हरिहर शर्मा भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील रघुवंशी के आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ। सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि अंतिम छोर के व्यक्ति की चिंता करने के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने एकात्म मानव दर्शन व अंत्योदय का सिद्धांत दिया जिस को साकार करने का काम भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं जो आज समाज के सबसे अंतिम पायदान के व्यक्ति के जीवन में खुशहाली लाने के लिए सैकड़ों जन कल्याणकारी योजना चलाकर अंत्योदय को साकार कर रहे हैं भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील रघुवंशी ने कहा कि हमें पंडित दीनदयाल जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।
उनके आदर्शो को अपने जीवन में उतारकर संगठन के लिए कार्य करते हुए संगठन व सत्ता के माध्यम से जनता की सेवा कर अंत्योदय को साकार करना चाहिए भारतीय जनता पार्टी के सभी मंडलों में ग्राम केंद्र स्तर पर आज सेवा कार्य करते हुए पंडित दीनदयाल जी की जयंती मनाई गई इसके साथ ही महापुरुषों के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं स्वच्छता व सेवा कार्य के साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती मनाई गई
इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रहलाद भारती राज्यमंत्री राजू बाथम जिला उपाध्यक्ष एवं जन जागरण कार्यक्रम के प्रभारी हेमंत ओझा अशोक खंडेलवाल तेजमल साखला महामंत्री ओमप्रकाश शर्मा डॉ राकेश राठौर अमित भार्गव जंडेल सिंह गुर्जर हरिओम राठौर महेश धाकड़ दिनेश रावत सौरभ विरथरे मुकेश चौहान गिर्राज शर्मा मनोज शर्मा आकाश राठौर अरुण पंडित सचिन रायजादा आदि उपस्थित रहे।