जिले में मलेरिया प्रभावित 90 गांव चिन्हित, 63 हजार लोगो को खिलाई जाऐगी दवा | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। आयुष विभाग द्वारा मलेरिया से बचाव के लिए अभियान चलाया जा रहा है। मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों में दवाई वितरित की जा रही है। मलेरिया प्रभावित विकासखण्ड बदरवास में 3 गांव, करैरा में 4, खनियांधाना 22, कोलारस में 5, नरवर 07, पिछोर में 25, पोहरी में 17 एवं सतनवाड़ा में कुल 07 गांव चयन किए गए है। इन 90 गांवों में लगभग 63 हजार 866 जनसंख्या के लिए प्रतिरोधक होम्योपैथिक औषधि मलेरिया ऑफ 200 को खिलाने का कार्य किया जा रहा है।

जिला आयुष अधिकारी ने बताया है कि मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों में दवा वितरण का काम दो चरणों में आयोजित किया जा रहा है। जिसके पहले चरण की खुराक अगस्त माह में खिलाई जा चुकी है। दूसरे चरण की खुराक 11, 18 एवं 25 सितम्बर को वितरित की जाएगी। चयनित गांव में प्रत्येक परिवार के प्रत्येक सदस्य को प्रशिक्षण के बाद आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ता द्वारा दवा खिलाई जाएगी।

इसके लिए आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं को दवा वितरण का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। विकासखण्ड स्तर पर सीएचसी, पीएचसी एवं आईसीडीएस कार्यालय में साथ सितम्बर को प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है।  
G-W2F7VGPV5M