महिला शिक्षक की चैन स्नैचिंग करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार | kolaras News

Bhopal Samachar
कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग से आ रही हैं कि इंदार थाना क्षेत्र के खतौरा कस्बे में सरकारी स्कूल की शिक्षिका के गले से चार बदमाशों ने आकर झपट्टा मारकर सोने की चैन खींची और भाग खड़े हुए,पुलिस ने इस मामले मे सक्रियता दिखाते हुए चैन खीचकर भागने वाले 3 आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया हैं

दोमनिका (52) पत्नी रंजीत तिर्की खतौरा के सरकारी स्कूल में पदस्थ हैं। मंगलवार को दिन में 11 बजे बारिश हो रही थी और दोमनिका स्कूल जा रहीं थीं। तभी चार युवक चेहरा ढककर पीछे से आए और गले में अचानक झपट्टा मारकर एक तौला सोने की चेन लेकर भाग गए।

शिक्षिका ने मामले की सूचना पुलिस को दी। इंदार थाना में अपराध क्रमांक 160/19 धारा 392 भादवि एवं 11,13 एमपीडीपीके एक्ट का कायम कर विवेचना में लेकर आरोपी की तलाश शुरू की गई,एसपी शिवपुरी ने इस मामले को जल्द ही सुलझाने ओर अरोपियो को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।

बताया गया हैं कि  प्रभारी इंदार उनि. पूरन शर्मा को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उक्त लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी ईसागढ़ में छिपे हैं सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान ईसागढ़ रवाना कियां

जहाॅं थाना ईसागढ़ जिला अशोकनगर पुलिस की मदद से मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश देकर आरोपीगण कल्ला उर्फ किशोर पुत्र देवीलाल परिहार उम्र 24 साल,छोटू पुत्र मदन परिहार उम्र 22 साल,रोशन पुत्र रामभान परिहार उम्र 19 साल एवं बबलेश पुत्र रामभान परिहार उम्र 23 साल निवासीगण ग्राम खतौरा को दबोचकर घटना के संबंध में पूछताछ की गईं

पकडे गए आरोपियो ने उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया, बाद पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से लूटा हुआ माल एक मंगलसूत्र एवं पेंण्डल कुल मश्रुका कीमत 50000 रू का बरामद किया गया। उक्त मामले के आरोपियों को पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत व लगन से घटना के मात्र 24 घण्टे में गिरफ्तार कर लिया।
G-W2F7VGPV5M