करैरा। जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा में आयोजित आपकी सरकार आपके द्धार का आयोजन किया गया। शासन की योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ आमजन को प्राप्त हो रहा है या नहीं एवं योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति देखने के लिये प्रदेश सरकार ने शुरू किया आपकी सरकार आपके द्वार'' दिनारा में आयोजित कार्यक्रम के तहत मिलने वाली शिकायतों एवं आवेदनों का निराकरण ऑनलाइन किया जाना है। अत: सभी विभाग के अधिकारी कार्यक्रम के तहत लगाये गये शिविरों में प्राप्त आवेदनों का निराकरण पोर्टल पर दर्ज करें ।
जिला पंचायत सीइओ वर्मा ने आगे कहा कि प्राप्त आवेदनों का निराकरण 15 दिवस के अंदर किया जायेगा औऱ कहा कि पात्र हितग्राहियों को संबधित योजना का लाभ न मिलने की दशा में विभाग के संबधित कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि करेरा विधायक जसमंत जाटव,शिवपुरी कलेक्टर अनुग्रह पी,जिला पंचायत सीओ एसपी वर्मा,करैरा एसडीएम अरविंद पाजपेयी,जनपद पंचायत करैरा सीईओ मनीषा चतुर्वेदी, नायव तहसीलदार ज्योति लाक्षाकार, बीडीओ एसएल टैगोर,महिला बाल विकास अधिकारी प्रियंका बुनकर, जनपद अध्यक्ष बती आदिवासी, दिनारा सरपंच रामकली भानुप्रताप यादव, जनपद सदस्य आरती जय जय वकील, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सतीश फौजी,दिनारा सचिव सुरेश गुप्ता व दिनारा पटवारी प्रभाकर भार्गव,दिनारा थाना प्रभारी उमेश उपाध्याय एवं काँग्रेस वलॉक अध्यक्ष दिनारा शिवदयाल भगतजी, डॉ. हरगोविंद सेन, छाया कुशवाहा एवं अनेक विभागों के अधिकारी कर्मचारी, जनप्रतिनिधि,आवेदक व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का संचालन महेश लोधी ने किया। कार्यक्रम में कलेक्टर अनुग्रह पी ने कहा कि सरकार द्वारा प्रदाय साहतार्थ राशि से आपका सम्पूर्ण विकास संभव नही इसलिए सरकार की राशि का अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई में खर्च करे जिससे परिवार के विकास के साथ साथ देश का भी विकास हो। विधायक जसमंत जाटव ने कहा कि करैरा विधान सभा क्षेत्र के विकास के लिए में संकल्पित होने के साथ विकास के लिए में प्रयासरत हूँ जिसके चलते हमे सफलता भी मिली है । दिनारा तालाब के सौन्दरीकरण औऱ दिनारा नगर पंचायत के लिए विधिवत प्रयास चल रहे है,शीघ्र ही परिणाम देखने को मिलेंगे ।
मुख्य रूप से प्राप्त आवेदकों में पात्रों के बीपीएल कार्ड,बृद्धा पेनशन बनबायीं जाए,दिनारा तालाब का गहरीकरण के साथ सौन्दरीकरण किया जाए,विधुत की कटौती बंद हो,कस्बे में स्ट्रीट लाइट,गौ शाला की माँग,हाइबे किनारे बनी नालियों में भरी गंदगी की सफाई, ब्रिस्तान में भरे पानी का स्थाई निकास,उप स्वास्थ्य केंद्र दिनारा पर डॉक्टरों की कमी पूरी की जाए,दिनारा शंकुल केंद्र पर अपात्र अतिथि शिक्षकों की भर्ती को निरस्त कर पात्रों की भर्ती की जाए,दिनारा बस स्टैंड व अशोक होटल चौराहा पर सुलभ शौचालय की व्यवस्था,दिनारा को नगर पंचायत बनाया जाए,अनाज कूपन समय पर जारी किए जाए,प्रसव राशि समय पर मिले,लंबे समय से पेंडिंग चल रहे नामांतरण को शीघ्रता से किया जाए,कस्बे के मैन बाजार में विधुत के जर्जर डले तारो को बदलकर केवलिकरण किया जाए,तीन सैकडा से ऊपर प्राप्त हुए आवेदनो में 70 का मौके पर हुआ निराकरण,2 आवेदन हुए अस्वीकृत,शेष आवेदन लंबित है जिनका 15 दिवस के अंदर निराकरण होगा।