शिवपुरी। आज दिन भर की सबसे बडी और दिल दहला देने बाली खबर जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के ग्राम भावखेडी से आई। जहां आज सुबह एक सनकी युवक ने अपनी सनक के चलते दो मासूमों को मौत की नींद सुला दिया। इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपीयों को हिरासत में ले लिया है। इस मामले में मृत बालक अविनाश के पिता मनोज का कहना है कि दो वर्ष पहले आरोपी रामेश्वर और हाकिम से उनका विवाद हुआ था और तभी से उनके बीच दुश्मनी थी। कई बार दोनों भाईयों ने उन्हें धमकियां दी और एक बार वह बंदूक लेकर उनके घर पर आ गए थे और आज दोनों भाईयों ने उनके घर के चिराग छीन लिए।
हाकिम को मानसिक रोगी बताकर बचाने का प्रयास
हत्यारोपी दोनों भाई रामेश्वर और हाकिम को बचाने के प्रयास शुरू हो गए हैं। आरोपियों के पक्ष के लोग हाकिम को मानसिक रोगी बता रहे हैं जबकि उसके भाई रामेश्वर के बारे में कहा जा रहा है कि वह हाकिम को रोकने के लिए वहां पहुंचा था। लेकिन हाकिम ने अपने पागलपन के कारण दोनों बच्चों को मौत के घाट उतार दिया और जब मृतकों के परिवार के लोग वहां आए तो उन्हें देखकर हाकिम और रामेश्वर जान बचाने के लिए भाग गए।
हत्यारोपी हाकिम का ढोंग- ईश्वर के आदेश के बाद दिया घटना को अंजाम
पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी हाकिम से जब पूछताछ शुरू की गई तो वह अपने आपको बचाने के लिए स्वांग रच रहा है और पागलपन देने लगा है। हाकिम ने पुलिस को बताया कि उसे रात में सपना आया था जिसमें ईश्वर ने उसे आदेश दिया था कि वह संहार करे और उसी सपने के बाद उसे संहार करने की धुन लग गई और इसी धुन में उसने दोनों मासूमों की हत्या कर दी।
यादव बाहुल्य गांव है भावखेड़ी
दो बच्चों की नृशंस हत्या जिस भावखेड़ी ग्राम में हुई है वह यादव बाहुल्य है और इस गांव में अधिकांश यादव जाति के लोग रहते हैं। जबकि गांव में सिर्फ एक ही दलित परिवार निवास करता है। इसी परिवार के दो बच्चों की निर्मम हत्या की गई है। हत्या के बाद दलित परिवार के रिश्तेदार इस गांव में पहुंचना शुरू हो गए हैं।