शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशानुसार यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने विभिन्न स्कूलों से संलग्न वाहनों की चैकिंग के दौरान क्षमता से अधिक बच्चे व गैस किट से चलने वाले वहानों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की हैं।
जानकारी के अनुसार वाहन यातायात प्रभारी द्वारा स्कूली वाहनों में क्षमता से अधिक बच्चे व गैस किट लगे वाहनों को चैक किया गया। जिसमें एमपी 07 टी 4231 ऑटो चालक कालीचरण पुत्र खेरूराम राठौर उम्र 30 निवासी मनियर शिवपुरी, यूपी 80 एडी 9275 ऑटो घनश्याम राठौर पुत्र श्यामलाल राठौर उम्र 40 वर्ष, मनियर शिवपुरी के ऑटो में गैस सिलेण्डर लगा मिला। जिनके विरूद्ध कार्यवाही की गई हैं। वहीं क्षमता से अधिक बच्चे होने पर आपे क्रमांक एमपी 33 आर 0710 वाहन चालक लक्ष्मण पुत्र श्री बाबूलाल राठौर उम्र 38 साल निवासी माधव नगर, जिसमें 14 बच्चे सवार थे।
यूपी 80 एडी 9154 ऑटो चालक राजेन्द्र पुत्र घनश्याम साहू उम्र 32 वर्ष निवासी कमलागंज शिवपुरी जो कि गैस किट लगाकर चला रहा था साथ ही 9 बच्चे बिठाकर ले जा रहा था। एमपी 33 आर 3346 आपे चालक बाबूराम पुत्र फूलचंद ओझा उम्र 52 वर्ष निवासी फतेहपुर गणेश कॉलोनी शिवपुरी बच्चों की संख्या 11, एमपी 33 आर 0814 के चालक सुनील राठौर की ऑटो में 13 बच्चे भर कर ले जा रहे थे।
एमपी 33 आर 0563 आपे चालक राहलु कुशवाह पुत्र कैलाश उम्र 30 वर्ष निवासी शिवशक्ति कॉलोनी फिजीकल शिवपुरी की ऑटो में 11 बच्चे सवार थे। एमपी 33आर 0670 आपे चालक शफीक पुत्र आजम खां उम्र 35 साल निवासी इमामबड़ा पुरानी शिवपुरी की ऑटो में बच्चों की 8 इन ऑटो को क्षमता अधिक बच्चे ले जाने के मामले में यातायात विभाग द्वारा 9 वाहनों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई।