सस्पेंड TI की जांच: हादसे में किसी को साक्ष्य देने हैं तो कोलारस SDM से संपर्क करे | KOLARAS NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। ग्वालियर-देवास राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम देहरदा के पास वाहन क्रमांक एमपी33 टी1231 की टक्कर मारने से एक राहगीर राजाराम रघुवंशी की मौत हो गई थी। मामले में कोलारस टीआई ने गाड़ी चला रहे अधिकारी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट ना लिखते हुए अज्ञात चालक के नाम से प्रकरण पंजीबद्ध कर दिया था।

इसी मामले को लेकर काफी बड़ा हंगामा खड़ा हो गया था। कलेक्टर ने इस मामले की मजिस्ट्रियल जांच कोलारस एसडीएम आशीष तिवारी को सौंपी है। मामले में एसडीएम कोलारस ने गलत एफआईआर मामले में 29 अगस्त को साक्ष्य मांगे हैं। कोई भी व्यक्ति या संस्था आकर सुबह 10.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आकर जानकारी या लिखित साक्ष्य अथवा मौखिक रूप से जांच अधिकारी को प्रस्तुत कर सकता है।

बता दें कि हादसे में राजाराम रघुवंशी की मौत हो जाने के बाद परिजन व ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि घटना के साथ ही गाड़ी गुना के प्रभारी जिला संयोजक बीके माथुर चला रहे थे।
G-W2F7VGPV5M