भाविप का संस्कृतिक सप्ताह: विद्यालय में आयोजित की गई रंगोली प्रतियोगिता | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी द्वारा संस्कृति सप्ताह के अंतर्गत कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं इसी क्रम में स्कूली बच्चों ने रंगोलियां  प्रतियोगिता आयोजित की गई साथ ही देश भक्ति से ओतप्रोत कला आकृतिया इस प्रतियोगिता में आकर्षण का केन्द्र रही। रंगोलियां सजाई एवं आर्ट एण्ड ड्राफ्ट के बारे में गीता मित्तल द्वारा जानकारियां भी उपलब्ध कराई गई।

यह प्रतियोगिता का आयोजन किड्जी स्कूल में किया गया। जिसमें सीनियर गु्रप रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें प्रथम पुरूस्कार ,इच्छा कुरेशिया, द्वितीय पुरूस्कार- वैष्णवी कुशवाह, तृतीय पुरूस्कार- हर्षिता शर्मा, विशेष पुरूस्कार-साक्षी राजपूत जूनियर ग्रुप में प्रथम पुरूस्कार-अनमोल ओरिया,द्वितीय पुरूस्कार- लतिका उपाध्याय, तृतीय पुरूस्कार -जया गुप्ता विशेष पुरूस्कार -सुरभि जैन इस अवसर पर रंगोली के साथ साथ  आर्ट एंड क्राफ्ट के बारे में  गीत  मित्तल द्वारा  बच्चों को  टिप्स भी दिए गए।

बाल शिक्षा निकेतन स्कूल में मिट्टी की गणेश प्रतिमा बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें संकल्प भी दिलाया गया कि गणेश चतुर्थी के अवसर पर अपने हाथों से मिट्टी गणेश प्रतिमा बनाकर उनकी ही स्थापना की जाए साथ ही विसर्जन अपने ही घरों पर गमलों में किया जाए जिससे मिट्टी सदुपयोग भी हो सके।

इस गणेश मूर्ति बनाओ प्रतियोगिता में सीनियर ग्रुप प्रथम पुरूस्कार गोवर्धन, द्वितीय में मोहित यादव, तृतीय में देवरावत, जूनियर में प्रथम प्रीयल शर्मा, सपना, बैशाली गोस्वामी विशेष पुरूस्कार में आनंद जैन को दिया गया। आगामी  1 तारीख को संस्कृति सप्ताह के  समापन पर  सभी  बच्चों को पुरूस्कार दिया जाएगा।

इस अवसर पर  कार्यक्रम में शाखा के अध्यक्ष हेमंत ओझा, सचिव उमेश मित्तल, कोषाध्यक्ष समीर सक्सेना, रीना गुप्ता ,अनीता सिंह ,अनुराधा बंसल, प्रीति जैन, रवजीत ओझा ,दीपिका सक्सेना ,नीतू मलिक ,अंजू जैन, स्नेहलता शर्मा, दीप्ति मित्तल, सुनीता अग्रवाल, संध्या शर्मा  आदि सदस्यगण मौजूद रहे कार्यक्रम किडजी स्कूल मैं किया गया मैं आपको और जूनियर एवं सीनियर बच्चों ने तरह-तरह की रंगोली बनाई जिसमें।
G-W2F7VGPV5M