पारस बनो तुमसे घिसकर पत्थर भी सोना हो जाए: SP विवेक अग्रवाल

Bhopal Samachar
शिवपुरी। सांस्कृतिक विरासत के तहत इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है। आने वाले महीनों में त्यौहारों का मौसम है, हमें त्यौहार उत्साह के साथ मनाना चाहिए। इस अति उत्साह में किसी प्रकार की गड़बड़ी नही होनी चाहिए, किसी की भावनाएं आहत नही होनी चाहिए। त्योहारों के आयोजक नियमों का पालन कर सुरक्षा का वातावरण बनाएं रखे। ऐसे मत बनो तुम, तुमसे मिलकर दिल दुखी हो जाए। पारस बनो तुम तुमसे घिसकर पत्थर भी सोना हो जाए ।

उक्त वाक्य प्रभारी पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष मुन्ना लाल कुशवाह, विशिष्ट अतिथि एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट संगीता जोशी थी। समिति के अध्यक्ष तेजमल सांखला, मनीष जैन, सिद्दार्थ लढ़ा, प्रमोद गर्ग, तरुण अग्रवाल मंचासीन थे। 

कार्यक्रम का संचालन महेंद्र रावत ने किया जबकि आभार मुकेश आचार्य ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का प्रारंभ आमंत्रित अतिथियों ने भगवान गणेश की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित किया। स्वागत भाषण उपाध्यक्ष प्रमोद गर्ग ने पढ़ा जबकि अध्यक्ष उदबोधन तेजमल सांखला ने दिया। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि संगीता जोशी ने कहा कि शिवपुरी में प्रतिभाओं की कमी नही है । ऐसे बड़े मंच प्रदेश भर में होना चाहिए जिससे उनकी प्रतिभा को प्रदेश स्तर, पूरे देश में ले जा सके।

नशे पर अतिथियों ने व्यक्त की चिंता

शहर में जिस तरह युवाओं में नशे की प्रवृत्ति बढ़ रही है उस पर पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल व संगीता जोशी ने चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि हमें नशे के खिलाफ सतर्क व जागरुक रहना पढ़ेगा तभी ऐसे अपराध रोके जा सकेंगे। क्योकि हमारी सामाजिक गतिविधियो के लिए सामूहिक जिम्मेदारी होती है। कही भी कोई अपराध हो पुलिस को 100 नम्बर डायल कर सूचना देनी चाहिए। हमें अच्छे इंसान बनना भी जरूरी है।

इन प्रतियोगिताओ पर मिले पुरस्कार

श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति द्वारा गत वर्ष गणेश महोत्सव के दौरान कस्टम गेट पर आयोजित हुई प्रतियोगिता के पुरस्कार सहित एक लाख रुपए के नगद पुरस्कार व शील्ड दी गई। जिनमे चल झांकी, अचल झांकी, सुंदर विमान, सुंदर मूर्ति, ढोल, डांस प्रतियोगिता सीनियर, जूनियर, सुन्दर पांडाल सहित जलपान समितियो, प्रायोजकों सहित अन्य सहयोग करने वाली संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया।
G-W2F7VGPV5M