तहसीलदार को देख अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को नदी में लेकर भागा, पानी में डूबा ,5 ट्रेक्टर जप्त

Bhopal Samachar
बैराड़। खबर जिले के बैराड तहसील के रायपुर के पास पार्वती नदी से आ रही है। जहां आज नदी से अवैध रूप से बजरी का उत्खनन करते तहसीलदार ने पांच ट्रेक्टरों को कार्यवाही की जद में लिया है। इस कार्यवाही के दौरान एक ट्रेक्टर चालक तहसीलदार को देखकर नदी के पानी में से ट्रेक्टर डालकर भागने लगा। जहां नदी में पानी अधिक होने के चलते ट्रेक्टर ट्रॉली पानी में डूब गए। तहसीलदार ने पांच ट्रेक्टरों को कार्यवाही की जद में लिया है। 

आज बैराड तहसीलदार रामनिवास धाकड को सूचना मिली कि रायपुर की नदी में बजरी का अवैध उत्खनन जोर तोड से किया जा रहा है। इस सूचना पर आज तहसीलदार ने छापामार कार्यवाही की। जिसे देखकर रेत के काले कारोबारियों में हडकंप मच गया। तहसीलदार के पहुंचते ही दो ट्रैक्टर चालकों द्वारा हडबाहट में अपने ट्रैक्टर ट्रॉली को नदी में उतार दिया जिनमें एक पूरी तरह डूब गया एक नदी में फंस गया।

इनका कहना है
अवैध बजरी का उत्खनन,परिवहन करते पकड़े गए पांच ट्रैक्टर पुलिस स्टेशन में लाकर पुलिस अभिरक्षा में रखवा दिए है, अवैध परिवहन करते पकड़े गए ट्रैक्टर ट्रॉली बालों के खिलाफ प्रकरण कायम कर प्रतिवेदन एसडीएम पोहरी को भेजा गया है।
रामनिवास धाकड,तहसीलदार बैराड 
G-W2F7VGPV5M