DR DAIRY पर का छापा, बिना लाइसेंस दूध पैकिंग, मशीन सील | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। प्रशासन ने शनिवार को हवाई पट्टी के सामने एक दूध डेयरी पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है। दूध डेयरी पर मशीन से दूध की पैकिंग की जा रही थी। पैकिंग दूध के संबंध में डेयरी संचालक पर कोई परमिशन नहीं थी इसलिए दूध का सैंपल लेकर मशीन को सील कर दिया है।

शिवपुरी एसडीएम अतेंद्र सिंह गुर्जर ने तहसीलदार भूपेंद्र सिंह कुशवाह और खाद्य सुरक्षा निरीक्षक को साथ ले जाकर हवाई पट्टी के सामने झांसी रोड स्थित डीआर डेयरी पर छापामार कार्रवाई की। टीम के पहुंचने पर मशीन से दूध की पैकिंग की जा रही थी।

दूध की पैकिंग की परमिशन के संबंध में दस्तावेज मांगे लेकिन डेयरी संचालक परमिशन नहीं दिखा पाया इसलिए टीम ने दूध का सैंपल लेकर मशीन को सील कर दिया है।छापामार कार्रवाई शुरू की तो बाजार में खबर फैल गई कि बाहर से कोई टीम आई है। देखते ही देखते बाजार में किराना दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें बंद करके चलते बने।
G-W2F7VGPV5M