5 बीज विक्रेताओं की दुकान पर मिले अमानक बीज, लाईसेंस निरस्त | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी जिले में बीज प्रदायक संस्थाओं से सोयाबीन, उड़द एवं तिल बीज के नमूने प्रयोगशाला में परीक्षण के दौरान अमानक स्तर के पाए जाने पर संबंधित लॉट के बीज का भण्डारण, विक्रय एवं परिवहन तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किए जाने के उपरांत चाहे गए स्पष्टीकरण का जवाब संतोषजनक न दिए जाने पर 05 बीज अनुज्ञप्ति निलंबित की गई है।

किसान कल्याण तथा कृषि विकास के उपसंचालक एवं अनुज्ञापन अधिकारी शिवपुरी श्री यू.एस.तोमर ने सीड एक्ट 1966 बीज नियंत्रण आदेश 1983 के तहत नियम 15 एवं 15(क), (ख) के द्वारा बीज उत्पादक सेवा सहकारी संस्था मर्यादित टोडा पिछोर करैरा का सोयाबीन बीज किस्म आर.व्ही.एस.-2001-4 अमानक पाए जाने पर का सोयाबीन बीज किस्म आर.व्ही.एस.-2001-4 अमानक पाए जाने पर बीज अनुज्ञप्ति क्र. आर-01/2018-19, एग्रो बीज उत्पादक सेवा सहकारी संस्था मर्यादित सिरसौद करैरा का सोयाबीन बीज किस्म जे.एस.-9560 

अमानक पाए जाने पर बीज अनुज्ञप्ति क्र. आर-20/2019-20, बीज विक्रेता मेसर्स शुक्ला किसान सेवा केन्द्र शिवपुरी का सोयाबीन बीज जे.एस.-9305 एवं उडद बीज किस्म सी-1 अमानक पाए जाने पर बीज अनुज्ञप्ति क्र. आर-21/2016-17, बीज विक्रेता प्रभारी अधिकारी हरदौल एग्रीकल्चर प्रोड्यूसर कंपनी शिवपुरी का तिल बीज किस्म करिश्मा अमानक पाए जाने पर बीज अनुज्ञप्ति क्र. आर-17/2017-18 एवं बीज विक्रेता मेसर्स मंगल खाद बीज भण्डार शिवपुरी की बीज अनुज्ञप्ति क्र. आर-03/2016-17 को निलंबित किया गया है। 
G-W2F7VGPV5M