प्रतिवाद दिवस : अदालत में वकीलों ने नहीं किया काम, प्रोटेक्शन एक्ट के लिए सौंपा ज्ञापन | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। मप्र की कमलनाथ सरकार द्वारा एडवोकेट प्रोटेक्शन को लागू न किये जाने व सरकार के तीन केबिनेट मंत्रियों गोविंद सिंह राजपूत, जीतू पटवारी और ओमकार सिंह मरकाम द्वारा वकीलों की गरिमा के विरुद्घ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के विरोध स्वरूप राज्य अधिवक्ता संघ म.प्र. के आव्हान पर आज जिला अधिवक्ता संघ के समस्त वकीलों ने प्रतिवाद दिवस मनाया और कामकाज से विरत रहे। सरकार और मंत्रियों की एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लेकर नीति और नियत के विरुद्ध संयुक्त कलेक्टर के0आर0 चौकीकर को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।

इस अवसर पर जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष विनोद धाकड़, उपाध्यक्ष शंकरलाल गोविल, कोषाध्यक्ष गोपाल व्यास, सचिव राधाबल्लभ शर्मा, सह सचिव रीतेश निगम, कार्यकारिणी सदस्य जसपत श्रीवास्तव, वरिष्ठ अधिवक्ता सूर्यकुमार जैन, स्वरूपनारायण भान, धर्मेंद्र शर्मा, अजय गौतम, सतेन्द्र सक्सेना, मुनेश मिश्रा, राजबिहारी लाल सक्सेना, जहूर अहमद सिद्दीकी, शिशुपाल खंगार, बहादुर रावत, शिवम निषाद, पंकज आहूजा, पंकज जैन, प्रदीप शुक्ला, जनवेद दोहरे, भीमप्रकाश दोहरे, अजय धाकड़, ब्रजेश माहौर, आलोक श्रीवास्तव, दीपक गुप्ता, मनोज रघुवंशी, अरुण राजौरिया, ललित मोहन शर्मा, संजय रावत, विनोद शर्मा, ब्रजेश धाकड़, राकेश धाकड़, असफाक खान सहित सैकड़ों वकील उपस्थित थे।
G-W2F7VGPV5M