शिवानी शर्मा हत्याकांड में पुलिस ने छोटी मछलियां पकड़ी मगरमच्छ अभी भी बाहर: सुरेंद्र शर्मा | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र शर्मा ने शिवपुरी की शिवानी शर्मा हत्याकांड मैं पुलिस  द्वारा गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों एवं पुलिस कार्यवाही पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि शिवपुरी पुलिस ने शिवानी शर्मा हत्याकांड में केवल छोटी मछलियों को पकड़ा है असली मगरमच्छ अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं पुलिस को अपनी कार्यवाही और तेजी से करते हुये जो वास्तविक अपराधी हैं उनको तुरंत गिरफ्तार करना चाहिये।

सुरेंद्र शर्मा ने कहा की पुलिस ने केवल मृतिका की दादी के बयान के आधार पर 5 लोगों को गिरफ्तार किया है साथ ही साथ पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को भी आधार बनाया है लेकिन असली प्रश्न अभी भी अनुत्तरित है की शिवानी शर्मा को 5 दिन पहले उसके घर से लेकर कौन गया ,वह 5 दिन वह कहां कहां रही क्या ड्रग्स के नशे के साथ साथ उससे कोई और अन्य अनैतिक कार्य किसी के द्वारा कराया गया यह प्रश्न अभी भी अनुत्तरित है।

सुरेंद्र शर्मा ने कहा मृतिका की दादी ने रावत नाम के पुलिस के सिपाही का उल्लेख किया है पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए क्यों नहीं बुलाया अगर उससे पूछताछ हुई है तो वह भी सार्वजनिक करना चाहिए। सुरेंद्र शर्मा ने कहा की पुलिस  मृतिका शिवानी शर्मा की पिछले 5 दिन की कॉल डिटेल को सार्वजनिक करें उसकी किन किन से बात हुई वह किन लोगों के संपर्क में रही इसकी जानकारी पुलिस को देना चाहिए।

सुरेन्द्रशर्मा ने  कहा यह एक सामान्य अपराध नहीं है शिवपुरी की नसों में ड्रग्स का जहर घोलने वाले लोग कौन-कौन हैं उनको किन का संरक्षण प्राप्त है इत्यादि बातें सामने आना ही चाहिए इसलिए इन छोटे लोगों पर कार्रवाई होना तो ठीक है लेकिन असली गुनाहगार कौन है ,मृतिका शिवानी की मृत्यु ड्रग्स के  ओवरडोज के कारण हुई  है अथवा उसकी हत्या की गई है यह जानकारी भी तथ्य एवं सत्य के साथ समाज के सामने आना ही चाहिए ।

असली अपराधी पकड़े जाएंगे तब ही शिवपुरी सुरक्षित रह सकेगा जो शिवपुरी पर्यावरण युक्त था वह शिवपुरी नशा युक्त हो गया है इसलिए पर्यावरण युक्त और नशा मुक्त शिवपुरी बने इसके लिये नशे के सौदागरों पर  कठोर से कठोर कार्रवाई होना चाहिए अपराधी कोई भी हो उनके खिलाफ कानून कठोर से कठोर कार्रवाई करें ताकि एक सुरक्षित समाज बना सके  

नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर पुलिस महानिरीक्षक से मिले सुरेंद्र शर्मा

शिवपुरी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र शर्मा ने आज ग्वालियर में पुलिस महानिरीक्षक राजा बाबू सिंह से मुलाकात की एवं उनसे शिवपुरी में चल रहे ड्रग्स के कारोबार एवं कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की पुलिस महानिरीक्षक  को सौपे  ज्ञापन में सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि ग्वालियर संभाग के शिवपुरी जिले में पिछले कुछ महीनों में ड्रग्स का कारोबार बहुत तेजी से फैला है उसने शिवपुरी के युवाओं को अपनी चपेट में ले लिया है 2 दिन पहले ही शिवपुरी की एक युवती की मृत्यु ड्रग्स के कारण हुई है हत्याकांड में पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है।

लेकिन यह कार्यवाही पर्याप्त नहीं है क्योंकि उस युवती को ड्रग्स जिन्होंने दिया उन्हें ड्रग्स कहां से मिला यह प्रश्न अभी भी अनुत्तरित है सुरेंद्र शर्मा ने कहा की शिवपुरी में ड्रग्स का धंधा बहुत तेजी से फैला है यह ड्रग्स के सौदागर कौन हैं उन्हें यह ड्रग्स  कहां से मिलता है और उन्हें किन किन का संरक्षण प्राप्त है जब तक अपराधियों का यह गठबंधन बेनकाब नहीं होगा तब तक शिवपुरी ड्रग्स की चपेट से मुक्त नहीं होगी पुलिस महानिरीक्षक ने सुरेंद्र शर्मा को आश्वासन दिया कि वह निश्चित तौर पर इस मामले में कठोर कार्यवाही करेंगे।
G-W2F7VGPV5M