शिवानी शर्मा की बुआ से अन्नी शर्मा का वादा, अब नहीं चढेगी किसी बहन की बलि | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। स्मैक के काले कारोबार की भेंट चढ़ी मृतिका शिवानी शर्मा के परिवार को दु:ख की घड़ी में सांत्वना देने पहुंचे नगर पालिका उपाध्यक्ष अनिल शर्मा अन्नी ने शिवानी की बुआ से बादा करते हुए कहा कि मेरी बहिन की कुर्बानी और आपकी आंख से बहते आंसू बेकार नहीं जाऐंगे। शिवपुरी में स्मैक का कारोबार और कारोबारी किसी भी स्थिति में बचेंगे नहीं। उन्होंने अपना संकल्प दोहराते हुए कहा कि मैं आज और अभी से इस गोरख धंधे और धंधागीरों के खिलाफ खुद सडक़ पर उतरकर लड़ाई लड़ूंगा।

उन्होंने शिवानी की बुआ को बताया कि मैं अभी की अभी नगर पालिका में सीएमओ से यह कहने जा रहा हूं कि कल शिवपुरी शहर की अधिकांश स्टॉलों जिनसे स्मैक बेची खरीदी जाती हैं उन्हें कल से ही अभियान स्तर पर हटाया जाए। उन्होंने दमदारी से कहा कि कल शिवपुरी बस स्टेण्ड और खेड़ापति मंदिर झांसी तिराहे से हवाई पट्टी तक जितनी भी स्टॉलें रखी गई हैं सभी हटाई जायेंगी। छोड़ा फतेहपुर-टोंगरा मार्ग क्षेत्र की स्टॉलों को भी नहीं जायेंगा। स्मैक के खिलाफ स्वप्रेरणा से खड़े हुए नगर पालिका उपाध्यक्ष अनिल शर्मा अन्नी ने समस्त शिवपुरी वासियों से आह्वान करते हुए कहा कि हम अधिकारी कर्मचारी और नेताओं के भरोसे पर बाल बच्चों को नहीं छोड़ सकते हैं।

हमें यह लड़ाई खुद लडऩी पड़ेगी। उन्होंने दमदारी से कहा कि अगर आप सडक़ पर उतरकर स्मैक माफियाओं के खिलाफ लडऩे का सहास नहीं रखते हो तो इतना तो कर ही सकते हो की आपकी नजर में आपके क्षेत्र में जो स्मैक खरीदता और बेचता दिखाई दे उसकी सूचना मुझे दे दें मैं मौके पर पहुंचकर इस काले कारोबार और कारोबारियों पर जमकर प्रहार करूंगा। इनकी ईट से ईंट बजा दूंगा लेकिन खामोशी से चुप चाप रहकर शिवपुरी को स्मैकचियों का शहर नहीं बनने दूंगा।

उन्होंने भावुक होकर कहा कि यह जानलेवा कारोबार मेरी एक बहिन की जान ले चुका हैं अब मेरी कोई बहिन इस धंधे की बलि नहीं चढ़ेगी। मेरे शहर का कोई परिवार स्मैक के कारण बर्वाद नहीं होगा। अनिल शर्मा अन्नी ने अपना मोबाईल नम्बर 9827769000 सार्वजनिक करते हुए कहा कि स्मैक के खिलाफ सबकी भागीदारी जरूरी है। मैं आगाज कर चुका हूं आप साथ आओ तब भी मैं इसे अंजाम तक पहुंचाऊंगा।