शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति के सदस्य धैर्य वर्धन आज 11 बजे कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर जन सुनवाई में स्मैक प्रकरण की निष्पक्ष जांच हेतु मांग करेंगे। संभावना है कि तमाम स्वंयसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, आम नागरिक, युवाओं का समूह भी स्वप्रेरणा से इस गैर राजनैतिक अभियान में शामिल होकर शहर को इस नर्क से निकालने की पहल करेंगे। मृतक लडक़ी के परिजन सिपाही का नाम ले रहे हैं। मीडिया लिख रहा है की पुरानी शिवपुरी में एक बड़े स्मैक सप्लायर को पुलिस ने छोड़ा। इन सब हालातों में शिवपुरी के हालात असहनीय हो रहे हैं ।
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य धैर्यवर्धन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि वे मंगलवार को जन सुनवाई में 11 बजे कलेक्टर से मिलकर गैंग के भंडाफोड़ हेतु सघन और निष्पक्ष जांच की मांग की जाएगी। बहुत लोग उठ खड़े हुए हैं उनको भी मै धन्यवाद देना चाहता हूं। जो अभी तक नहीं जागे वे जाग जाए क्योंकि यह आग आपके घर को भी झुलसा सकती है। फिर पुलिस अधीक्षक से भी मिलूंगा।
इसके उपरांत आई जी और डीजीपी महोदय से भी मुलाकात करेंगे। धैर्यवर्धन ने आव्हान किया कि जिन व्यकतियों को लगता हो कि शिवपुरी को स्मैक के नर्क से बचाने के लिए उठ खड़ा होना चाहिए तो ऐसे लोग 10:30 बजे सुबह तात्या टोपे की प्रतिमा के पास आकर एकत्रित हों। शिवपुरी शहर, कोलारस, करेरा, पिछोर ,पोहरी सहित चौतरफा स्मैक धड़ल्ले से बिक रही है। नए बच्चे शिकार हो रहे है इन नशा बेचने वालों का। प्रभावी कार्यवाही तक चुप नहीं बैठेंगे ।
