पहली बारिश में दलदल में कन्वर्ट हो गई कॉलोनी की रोडे, समस्याओं की जकड़ में हनुमान कॉलोनी | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। रेलवे स्टेशन रोड़ स्थित हनुमान कॉलोनी बीते लंबे समय से बदहाल हालातों में है वर्तमान समय में अल्प वर्षा से रोड़ की स्थिति इस तरह बदतर हो गई है जिसके कारण यहां से निकलने वाले राहगीर हो या कॉलोनीवासी जब-जब भी गुजरते हैं तब-तब क्षेत्रीय पार्षद एवं नगर पालिका को जरूर कोसते है वहीं इन हालातों को देखतें हुए स्थानीय रहवासी एवं आमजन यहां पार्षद एवं नगर पालिका का मूल्याकंन अवश्य करते होगें कि इनकी कार्यप्रणाली किस प्रकार की होगी।

जिसके चलते आज वर्तमान हालातों में यहां के रहवासी बदहाला हालातों में रह रहे है। बताना होगा कि नया बस स्टैंड के पास पोहरी रोड से लगी हुई कॉलोनी का प्रमुख रोड अति दयनीय हालात में है जो पानी कीचड़ एवं सीवेज प्रोडक्ट से भरा पड़ा है, जिसकी वजह से कॉलोनी के वासियों का जीवन कष्टमय हो गया है। बरसात के समय रुके हुए पानी एवं गंदगी से लोगों केंद्र स्वास्थ्य पर विपरीत असर डालते के साथ-साथ मलेरिया एवं डेंगू होने की आशंका बलवती कर रहा है।

अधूरे निर्माण के कारण बिगड़े हालात

पोहरी रोड से हनुमान कॉलोनी को जाने वाले प्रमुख रोड जिसके नवनिर्माण की मंजूरी लगभग 500 मीटर है परंतु निर्माणकर्ता एजेंसी द्वारा खुदाई पूर्ण करते हुए निर्माण कार्य अचानक रोक दिया गया जिससे 150 मीटर रोड खुदी पड़ी रह गई और रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे निर्मित हो गए। घरों से पहने वाले पानी के साथ-साथ बरसात का पानी इन गड्ढों में एकत्रित हो रहा है एवं कीचड़ भी अपना स्थान बना लिया है। नाली ना होने की वजह से रोड पर अतिरिक्त गंदा पानी भी एकत्रित हो रहा हैं।

समस्या हल ना होने पर वार्डवासियों ने दी आन्दोलन की चेतावनी

इस मामले में वार्ड पार्षद का कहना है कि सीएमओ साहब अभी भोपाल में हैं समस्या का समाधान करने की कोशिश करूंगा। वहीं दूसरी ओर वार्ड क्रमांक.7 के रहवासियों का कहना है कि जब से ठेकेदार सडक़ अधूरी छोडक़र चला गया है, तब से ना तो कोई जनप्रतिनिधि अथवा पार्षद और ना ही नपा के जवाबदेह ने यहां की सुध ली है और ना ही यहां व्याप्त समस्या का समाधान निकाला है जिससे यहां लोग परेशानी से जूझ रहे है। कॉलोनीवासियों का कहना है कि यदि शीघ्र ही उनकी इस समस्या का हल नहीं हुआ तो वह उग्र आंदोलन को मजबूर होंगें।