नरवर। खबर जिले के नरवर थाना क्षेत्र के ग्राम शेरगढ से आ रही है। जहां बीते रोज एक युवक ने शराब के नशे में धुत्त एक युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले की सूचना म्रतक के परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की लाश को नीचे उतारा। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार महेश पुत्र छविराम प्रजापति उम्र 48 साल निवासी शेरगढ थाना नरवर शराब पीने का आदि था। बीते रोज युवक शराब पीकर अपने घर आया और अपने कमरे में जाकर सो गया। तभी अचानक शराब के नशे में ही युवक ने अपने कमरे में फांसी लगा ली। जिससे युवक की मौत हो गई। इस मामले की सूचना लालचंद प्रजापति ने पुलिस को दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
