बरुआ नाले के ऊपर से निकली सिंधु नही चली एक भी बस, कई यात्री वापस लौटे | KARERA, SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
करैरा। करैरा से नरवर को जाने वाले मार्ग पर गुरूवार सुबह बरसात के पानी में बरूआ नाला के ऊपर से फुट पानी निकल रहा था। इसके चलते करैरा से नरवर रूट की कोई भी बस नही चली जिससे यात्रियो को परेशानी का समाना करना पडा। बरूआ नाले के ऊपर पानी आ जाने के कारण कई लोग वापस लौट आए।

बताया जा रहा है कि नाले के ऊपर कोई भी ग्रिल न होने के कारण नाले के ऊपर से बहता पानी बहुत ही खतरनाक हो जाता हैं। लोनिवि की अनदेखी और लापरवाही के कारण करैरा नरवर रोड की हालात खराब हुई हैं। सिंध नदी के इस मार्ग के एक नही 1 रपटे पडते है। तीनो की यही स्थिती है,बरसात के दिनो में पानी रपटो के ऊपर से बहने लगता है।

PWD विभाग दवारा रपटे पर काम चल रहा है,उसके बगल से ठेकेदार ने बगैर पाईप के डायवर्सन रोड डाल दी,जिससे बारिश के बाद यह रास्ता भी पूरी तरह से बंद हो गया,जिससे यात्री बसो के निकलने के साथ साथ अन्य वाहानो को निकलने में भी परेशानी हो रही है। 
G-W2F7VGPV5M