पोहरी ज्वाइनिंग से पूर्व ही रिश्वत लेते धरे हो गए जनपद CEO शर्मा | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। सतना जिले की ऊंचेहरा जनपद CEO को लोकायुक्त की टीम ने 13 हजार रुपए की रिश्वत लेते बुधवार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। ऊंचेहरा जनपद सीईओ अरविंद शर्मा का जिले की पोहरी जनपद में स्थानांतरण हुआ है। पोहरी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने से पहले ही जनपद सीईओ शर्मा को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों धर दबोचा है।

बताया जा रहा है कि जनपद सीईओ शर्मा ने मुक्तिधाम निर्माण का भुगतान करने की एवज में सरपंच संसारीलाल पटेल से 13 हजार रिश्वत मांगी थी। 5 फीसदी रिश्वत न देने पर सरपंच संसारीलाल के साढे चार लाख रुपए के भुगतान के लिए चक्कर लगा रहा था।

सतना के ऊंचेहरा जनपद में पदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरविंद शर्मा के खिलाफ लोकायुक्त ग्वालियर की टीम ने ग्वालियर स्थित घर पर भी कार्रवाई की है। बता दें कि जनपद सीईओ अरविंद शर्मा पूर्व में पोहरी जनपद पंचायत में सीईओ के पद पर पदस्थ रह चुके हैं।