शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल द्वारा गंभीर अपराध में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु ईनाम घोषित कर दिया है । थाना बदरवास में धारा 380, 457 भादवि थाना कोलारस में धारा 380, 457 भादवि थाना कोलारस में धारा 394,397 भादवि 11,13 डकैती अधिनियम थाना कोलारस में धारा 394, 399, 400, 402 भादवि 11, 13 डकैती अधिनियम जैसे संगीन अपराधों में फरार आरोपी राधेचरण उर्फ हल्के पुत्र फौदलिया जाटव उम्र 28 साल निवासी ग्राम दीघौद थाना बदरवास जिला शिवपुरी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा 3000 रू का इनाम घोषित किया है ।
इसी क्रम में थाना सीहोर में धारा 307, 324, 294, 336, 323, 147, 148, 149 भादवि में फरार आरोपियों 1. राजाभैया पुत्र जगदीश सिंह गुर्जर निवासी कांकर थाना सिहोर जिला शिवपुरी 2. वीरेन्द्र सिंह गुर्जर पुत्र जगदीश सिंह गुर्जर निवासी कांकर थाना सिहोर जिला शिवपुरी 3. जगदीश पुत्र अमर सिंह गुर्जर निवासी कांकर थाना सिहोर जिला शिवपुरी 4. रमवीर सिंह गुर्जर पुत्र पर्वत सिंह गुर्जर निवासी कांकर थाना सिहोर जिला शिवपुरी 5. सुनील पुत्र केदार सिंह गुर्जर निवासी कांकर थाना सिहोर जिला शिवपुरी प्रतेक पर 3-3 हजार रू के नगद पुरस्कार की घोषणा कर दी है।
जो कोई भी व्यक्ति उक्त फरार आरोपियों को बंदी बनाने या बंदी बनवाने या उसके द्वारा बंदीकरण की शक्ति का विरोध किए जाने पर विधि संगत आवश्यक बल प्रयोग कर बंदी बनाने या बनवाने के लिए सही सूचना देगा या बंदी करवाएगा या बंदी बनवाने में पुलिस की मदद करेगा उसको घोषित राशि के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा ।
