शिवपुरी। आज शहर के देहात थाना क्षेत्र में अवैध रेत ले जाते हुए पुलिस दो डम्फर चालकों को पकड़ डम्फरों को जप्त कर थाने में खड़ा कर दिया हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल द्वारा सभी थाना प्रभारियो को अबैध उत्खनन एवं परिवहन करने बालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। जिसके परिणामस्वरुप आज थाना देहात ने अबैध रेत ले जाते हुये दो डम्फरों को पकडा । इन डंपरों को पकडकर पुलिस ने कार्यवाही को अंजाम दे दिया है। परंतु जिले के करैरा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर में चल रही रेत की अवैध खदानों पर प्रशासन और पुलिस की नजर नहीं है। जबकि दबंग रेत माफिया बंदूकों की नौक पर दिन दहाडे सिंध का सीना चीर रहे है।
थाना प्रभारी देहात व्दारा वरिष्ठ अधिकारियो को सूचना से अवगत कराया, अवगत कराने पर से अति. पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर एवं एस डी ओ पी शिवपुरी शिवसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन मे उनि दिनेश नरवरिया के नेतृत्व मे एक टीम बनाकर बांकडे हनुमान जी के मंदिर के आगे झांसी रोड पर चैकिंग प्रारंभ की गई चैकिंग के दौरान दो डम्फर क्रं. एम पी 07 जीए 4222 एवं एम पी 33 एच 1423 आते दिखे जिन्हे रोककर देखा तो उनमे रेत भरी हुई थी।
आरोपी चालको का नाम पता पूछने पर अपना नाम 1. घनश्याम पुत्र लल्ला केवट उम्र 30 साल निवासी ग्राम छतरी थाना सिहोर 2. मोहन सिंह पुत्र बादाम सिंह वघेल उम्र 35 साल निवासी ग्राम करही थाना करैरा का होना बताया । एवं पूछ ताछ मे आरोपी चालको व्दारा रेत के संबंध मे कोई बैध दस्तावेज प्रस्तुत नही किये गये वाद दोनो डम्फरो को बिधीवत जप्त कर थाने लाया गया एवं अग्रिम कार्यवाही हेतु खनिज अधिकारी को पत्र लिखकर सूचना दी। उक्त कार्यवीही मे उनि दिनेश सिंह नरवरिया, उनि अमित चतुर्वेदी, आर रघुवीर, आर सुमित, आर अवतार, आर मनोज कौशल की शराहनीय भूमिका रही।
